Advertisement

रोज ब्लूबेरीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये जादुई फायदे, बीमारियां भागती हैं दूर

ब्लूबेरीज एक या दो नहीं बल्कि ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं इसलिए ये अपने गुणों के कारण सुपरफूड कहलाती हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है. ब्लूबेरी का सेवन ना केवल आपको कई बीमारियों से बचाता है बल्कि आपकी स्किन को सुंदर भी बनाता है.

PC: Getty PC: Getty
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

ब्लूबेरी को अक्सर 'सुपरफूड्स' कहा जाता है. यह आकार में छोटी लेकिन शक्तिशाली पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है. ब्लूबेरी का सेवन ना केवल आपको कई बीमारियों से बचाता है बल्कि आपकी स्किन को सुंदर भी बनाता है.ये ब्लड शुगर को कम करने, याददाश्त में सुधार करने, एनर्जी देने, इम्युनिटी बढ़ाने समेत कई चीजों में मददगार होती हैं. ब्लूबेरी मीठी, पौष्टिक और बेहद लोकप्रिय होती हैं. इनमें कैलोरी कम और पोषक तत्व ज्यादा होते हैं. यहां हम आपको ब्लूबेरी के 8 लाभ बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

Advertisement

ब्लडप्रेशर को रखती है कंट्रोल
ब्लूबेरी हाई ब्लडप्रेशर वाले लोगों के लिए भी बहुत अच्छी है जो हृदय रोग का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिव्यू रिपोर्ट में पाया गया था कि एक महीने तक हर दिन नियमित रूप से ब्लूबेरी खाने से शरीर में ब्लड फ्लो अच्छा रहता है और आपकी ब्लड वेसल्स भी सिकुड़ती नहीं है जिससे खून का बहाव सही रहता है.

शुगर के मरीजों के लिए भी हेल्दी

इसके अलावा ब्लूबेरी अन्य फलों की तुलना में कम चीनी होती है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक कप (150 ग्राम) ब्लूबेरीज में 14 ग्राम चीनी होती है जो लगभग एक संतरे के बराबर होती है. ब्लूबेरी में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउड ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं.कई शोध से पता चलता है कि ब्लूबेरी में मौजूद एंथोसायनिन इंसुलिन संवेदनशीलता और ग्लूकोज मेटाबोलिज्म पर अच्छा प्रभाव डालते हैं और ये एंटी-डायबिटिक इफेक्ट्स ताजी और फ्रीज-ड्राई दोनों तरह की ब्लूबेरीज में देखे गए हैं.

Advertisement

स्किन के लिए वरदान

ब्लूबेरी शीर्ष एंटीऑक्सिडेंट खाद्य पदार्थों में से एक है. एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं जो आपकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये एजिंग तेज करते हैं और कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ाते हैं. ब्लूबेरी में कई फलों और सब्जियों से ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद

ब्लूबेरी में में विटामिन सी होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी होता है. अगर आपकी इम्युनिटी तेज होती है तो आपका शरीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement