Advertisement

क्या आपके मुंह से भी आती है दुर्गंध? इस बड़ी बीमारी का हो सकता है लक्षण

फैटी लिवर की बीमारी आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है, आज बहुत से लोग इस बीमारी का सामना कर रहे हैं. शराब आदि का सेवन करने वालें लोगों में इक बीमारी का खतरा काफी ज्यादा होता है लेकिन यह बीमारी ऐसे लोगों को भी चपेट में ले रही है जिनकी शराब के सेवन की कोई हिल्ट्री ही नहीं है. इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं.

क्या आपके मुंह से भी आती है गंदी बदबू? इस बड़ी बीमारी का हो सकता है लक्षण (Photo Credit: Getty Images) क्या आपके मुंह से भी आती है गंदी बदबू? इस बड़ी बीमारी का हो सकता है लक्षण (Photo Credit: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • लिवर रक्त को फिल्टर नहीं कर पाता
  • इसमें लिवर की कोशिकाओं में फैट जमा हो जाता है

फैटी लिवर एक ऐसी समस्या है जिसमें लिवर की कोशिकाओं में फैट जमा हो जाता है. ऐसे में लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता है. कई लोगों का मानना है कि जो लोग शराब आदि का सेवन ज्यादा करते हैं उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है. यह बीमारी अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकती है. इसे  हेपेटिक स्टीटोसिस भी कहा जाता है. अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने वाले लोगों को फैटी लिवर की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिन लोगों ने कभी भी शराब का सेवन नहीं किया है, उनमें भी यह समस्या देखने को मिलती है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, डायबिटीज, स्लीप एपनिया, अंडरएक्टिव थाइरॉयड आदि. अधिकतर मामलों  में शुरुआत में इस बीमारी का पता नहीं चल पाता. लेकिन आप सांस लेते वक्त आने वाली स्मैल से इस बीमारी का समय पर पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप सांस लेने के दौरान आने वाली स्मैल से फैटी लिवर की समस्या का पता लगा सकते हैं- 

Advertisement


फैटी लिवर की बीमारी होने पर सांस लेते समय किस तरह की आती है दुर्गंध

फैटी लिवर की बीमारी का एक लक्षण सांसों में अजीब गंध का आना है. इसे फेटोर हेपेटिकस के रूप में भी जाना जाता है. फैटी लिवर की समस्या होने पर सांस लेते समय ऐसी दुर्गंध आती है जैसे किसी चीज के सड़ने के बाद आती है. सांसों में आने वाली दुर्गंध को आसानी से आपकी सामान्य सांस से अलग किया जा सकता है. कुछ खाने के बाद या सुबह के समय सांस से बदबू आना आम बात है, लेकिन फैटी लिवर की समस्या से ग्रसित लोगों में यह दिन भर बनी रहती है. यह फैटी लिवर की बीमारी का एक स्पष्ट संकेत है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.


फैटी लिवर की समस्या होने पर क्यों आती है सांस में दुर्गंध

Advertisement

फैटी लिवर की समस्या होने पर लिवर रक्त को फिल्टर नहीं कर पाता या रसायनों को डिटॉक्सीफाई नहीं कर पाता. जब लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता तो सामान्य स्थिति में जो विषाक्त पदार्थ लिवर से फिल्टर किया जाना चाहिए था. वह श्वसन प्रणाली सहित शरीर के अन्य भागों में अपना रास्ता बना लेता है. इससे आपकी सांसों से बदबू आती है और सांस छोड़ते समय आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं. लिवर में आने वाली बदबूदार गंध के लिए डाइमिथाइल सल्फाइड जिम्मेदार होता है. 

सांस में दुर्गंध आने के साथ ही ये भी है फैटी लिवर के लक्षण

आपकी सांसों से कई कारणों से बदबू आ सकती है, और उनमें से एक है फैटी लिवर की बीमारी. आमतौर पर, यदि आपकी बदबूदार सांस फैटी लिवर की बीमारी से जुड़ी है, तो अन्य लक्षण भी देखे जा सकते हैं. जो कि इस प्रकार हैं- 

- त्वचा का पीला पड़ना
- पैरों में सूजन
- पेट में सूजन
- आसानी से खून निकलना

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement