Advertisement

दर्द से राहत पाने के लिए मेफ्टाल स्पास खाते हैं तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी

दर्द से राहत पाने के लिए मेफ्टाल स्पास का खूब इस्तेमाल होता है. ये ओवर द काउंटर दवाओं में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में शामिल है लेकिन अब इसे लेकर एक चिंताजनक खबर आ रही है. सरकार ने एक चेतावनी जारी कर दवा के साइड इफेक्ट्स को लेकर लोगों को चेताया है.

मेफ्टल स्पास को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है मेफ्टल स्पास को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

दर्दनिवारक के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवा मेफ्टाल स्पास लगभग हर घर में इस्तेमाल की जाती है लेकिन अब इसे लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है. भारत की फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने मेफ्टाल को लेकर एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी है जिसमें कहा गया है कि मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है. मेफ्टाल के सेवन से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम (DRESS) हो सकता है.

Advertisement

मेफेनैमिक एसिड से बनी दर्द निवारक दवा मेफ्टाल स्पास रुमेटीइड गठिया, हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोआर्थराइटिस, लड़कियों में पीरियड्स के दर्द, सामान्य दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल दी जाती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPC ने अपनी सुरक्षा चेतावनी में कहा कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PVPI) डेटाबेस से मेफ्टाल के साइड इफेक्ट्स के प्रारंभिक विश्लेषण से DRESS सिंड्रोम का पता चला है. 

क्या है DRESS सिंड्रोम?

DRESS सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है. इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार आता है और लिम्फ नोड्स (लसिका ग्रंथि) सूज जाते हैं. ऐसा दवा लेने के दो से आठ हफ्ते के बीच हो सकता है.

30 नवंबर को जारी अलर्ट में कहा गया, 'डॉक्टरों, मरीजों, उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे दवा मेफ्टाल स्पास के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट्स की संभावना पर बारीकी से नजर रखें.'

Advertisement

अलर्ट में आगे कहा गया, 'अगर दवा खाने से आपको किसी तरह का रिएक्शन नजर आता है तो आप वेबसाइट - www.ipc.gov.in - या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप ADR PvPI और PvPI हेल्पलाइन के माध्यम से एक फॉर्म भरें और आयोग के तहत PvPI के राष्ट्रीय समन्वय केंद्र को मामले की सूचना दें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement