Advertisement

पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची, 12 साल की बच्ची को निकला गर्भाशय कैंसर

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और माना जाता है कि एक उम्र के बाद लोगों को अपना शिकार बनाती है. हालांकि इंग्लैंड के प्लायमाउथ में 12 साल की बच्ची का ऐसा मामला सामने आया है जो वाकई चौंकाने वाला है. सिनैड जैलिक नाम की बच्ची को अक्सर पेट दर्द की शिकायत रहती थी. जांच के दौरान पता चला कि सिनैड को गर्भाशय का कैंसर है.

12 साल की बच्ची का पेट दर्द गर्भाशय का कैंसर निकला 12 साल की बच्ची का पेट दर्द गर्भाशय का कैंसर निकला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • 12 साल की बच्ची को हुआ कैंसर
  • पेट में अक्सर होता था दर्द
  • बच्ची की बहादुरी की हो रही तारीफ

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और माना जाता है कि एक उम्र के बाद लोगों को अपना शिकार बनाती है. हालांकि इंग्लैंड के प्लायमाउथ में 12 साल की बच्ची का ऐसा मामला सामने आया है जो वाकई चौंकाने वाला है. सिनैड जैलिक नाम की बच्ची को अक्सर पेट दर्द की शिकायत रहती थी. बच्ची की मां जोडी ने 'प्लायमाउथ लाइव' को बताया, 'सिनैड को पेट में तेज दर्द हुआ और सूजन होने लगी. उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जांच के दौरान पता चला कि सिनैड को गर्भाशय का कैंसर (Ovarian Cancer)है.'

Advertisement

जोडी ने कहा, 'क्रिसमस के दिन सिनैड की पहली कीमोथैरेपी हुई. उसका ट्रीटमेंट लगातार चल रहा है. इस दौरान उसके पूरे बाल झड़ चुके हैं और अब वो विग पहनती है. कीमोथैरेपी अब पूरी हो चुकी है और अब हमें किडनी कंसल्टेंट से मिलना है. साल की शुरुआत में कोरोना की वजह से उसे दिक्कत ना हो इसलिए हमें आइसोलेट होना पड़ा. सिनैड के गर्भाशय में कैंसर की चार गांठें बची हैं और इन्हें हटाया नहीं जा सकता है. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि ये कैंसर की कोशिकाएं डेड हो चुकी हैं लेकिन इसके बारे में सही जानकारी हमें नवंबर में होने वाले स्कैन से पता चलेगी.'

सिनैड की मां ने कहा 'हालात ठीक होने के बाद से ही वो स्कूल जाना चाहती थी. वो अपने दोस्तों को बहुत मिस करती थी. थकान और ठीक ना महसूस करने के बावजूद वो हफ्ते में तीन दिन स्कूल जाती है. स्कूल में सिनैड का अनुभव अच्छा नहीं रहा. क्लास के बच्चे उसके विग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे. अब वो स्कूल ना जाने के बहाने बनाती है. ये घटना बहुत डराने वाली थी. मैं इसकी शिकायत करने स्कूल भी गई लेकिन जब मैं घर वापस आई तो सिनैड को देखकर हैरान रह गई. मेरी छोटी सी बच्ची यूनिफॉर्म पहन कर बिना विग लगाए स्कूल जाने को तैयार थी.'

Advertisement

जोडी ने बताया, 'सिनैड की हिम्मत देखकर मैं बहुत खुद पर बहुत गर्व कर रही थी लेकिन मेरे मन में अभी इस बात को लेकर डर था कि उसके क्लास के बच्चे उसे फिर से परेशान करेंगे. मेरी बच्ची कहती है कि वो अब किसी की बातों पर ध्यान नहीं देगी.' सिनैड का परिवार उसके इलाज के लिए तमाम तरीके से फंड जुटाने में लगा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement