Advertisement

पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग हो सकती है इस गंभीर बीमारी का निशानी, ना करें इग्नोर

अगर लंबे समय से आपके पीरियड्स अनियमित हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है तो आपको बता दें कि ऐसा थायराइड की समस्या के कारण हो सकता है क्योंकि थायराइड और पीरियड्स के बीच गहरा संबंध होता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PC: Getty) प्रतीकात्मक तस्वीर (PC: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

अक्सर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट, कमर और पैरों में असहनीय दर्द होता है. हालांकि, यह दर्द बिलकुल सामान्य होता है लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है. कई बार पीरियड्स में होने वाला दर्द और हैवी ब्लीडिंग गंभीर बीमारियों का भी संकेत हो सकती है. इरेगुलर पीरियड्स और इसमें होने वाली हैवी ब्लीडिंग थायराइड की समस्या का भी संकेत हो सकती है.

Advertisement

इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि लगभग 4.2 करोड़ भारतीयों को थायराइड की बीमारी है. इसलिए अगर आपका मासिक धर्म आपको इस समस्या का संकेत दे सकता है तो आप पहले ही इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं.

थायराइड और पीरियड्स के बीच क्या है कनेक्शन

थायराइड और मासिक धर्म के बीच के बारे में मुंबई के अपोलो हॉस्पिटल की गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर बिंदू केएस ने कहा, ''हमारे पास एक थायरॉयड ग्रंथि है जो हार्मोन पैदा करती है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म और मासिक धर्म चक्र को विनियमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. डॉ बिंदू बताती हैं कि थायरॉयड ग्रंथि दो मुख्य हार्मोन ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) और थायरोक्सिन (T4) का उत्पादन करती है जो प्रजनन प्रणाली को प्रभावित करते हैं.

वे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के उत्पादन को प्रभावित करते हैं जो मासिक धर्म के चक्र को संतुलित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. जब थायरॉयड ग्रंथि ठीक से काम नहीं कर रही है तो या तो आपका शरीर बहुत अधिक थायरॉइड हार्मोन बनाता है जो हायपरथायरॉइडिज्म नामक स्थिति का संकेत है और अगर आपका शरीर बहुत कम थायरॉइड हार्मोन बनाता है तो इसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है.''

Advertisement

थायराइड की वजह से पीरियड्स में होती हैं ये परेशानियां

हाइपोथायरायडिज्म अनियमित या हैवी ब्लीडिंग पीरियड्स का कारण बन सकता है जो सामान्य से अधिक लंबा या छोटा हो सकता है. महिलाओं को पीरियड्स में गड़बड़ी हो सकती है. हाइपोथायरायडिज्म पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) का कारण बन सकती है जो कंडीशन इररेगुलर पीरियड्स, बांझपन, मोटापा जैसी समस्याएं से जुड़ी है. 

हाइपरथायरायडिज्म वाली महिलाओं को एमेनोरिया का अनुभव हो सकता है जिसमें लगातार तीन या उससे भी ज्यादा समय तक मासिक धर्म नहीं होता. ऐसा इसलिए है क्योंकि हाइपरथायरायडिज्म शरीर में हार्मोन के संतुलन को बाधित कर सकता है जिससे एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में कमी आती है जो स्वस्थ मासिक धर्म चक्र के लिए जरूरी होते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement