Advertisement

डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों तक, इंसान की सेहत के राज खोल सकती है उसकी हाइट

अगर किसी इंसान का कद औसत से कम या ज्यादा है तो इसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं. कई स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि इंसान का कद कुछ बीमारियों की संभवानाओं को कम या ज्यादा कर सकता है.

Photo Credit: Getty Images Photo Credit: Getty Images
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • पैरों की लंबाई टाइप-2 डायबिटीज से जुड़ी हो सकती है
  • कम कद वालों में विशेष प्रकार के कैंसर का खतरा कम

इंसान का कद उसकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ बता सकता है. Webmd की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी इंसान का कद औसत से कम या ज्यादा है तो इसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं. कई स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि इंसान का कद कुछ बीमारियों की संभवानाओं को कम या ज्यादा कर सकता है.

Advertisement

डायबिटीज- क्या आप जानते हैं आपके पैरों की लंबाई टाइप-2 डायबिटीज की संभावना से जुड़ी हो सकती है. करीब 6,000 लोगों पर हुए एक शोध के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि लंबे कद के लोगों में डायबिटीज की संभावना कम होती है. इसके पीछे का कारण वैज्ञानिक नहीं समझ पाए हैं, लेकिन जन्म से पहले खराब पोषण या मेटाबॉलिज्म की वजह से ऐसा हो सकता है.

कैंसर- कुछ स्टडीज बताती हैं कि औसत से कम कद वाले लोगों में कुछ विशेष प्रकार के कैंसर का खतरा कम होता है. यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में करीब एक लाख से ज्यादा लोगों पर हुई एक स्टडी बताती है कि कम कद वाली महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का जोखिम कम होता है. वहीं, 50 से 69 साल के 9,000 से ज्यादा ब्रिटिश पुरुषों पर हुई एक स्टडी के मुताबिक, कम कद वाले लोगों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है.

Advertisement

हार्ट डिसीज- वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 फुट 3 इंच से कम कद के लोगों में कोरोनरी हार्ट डिसीज का खतरा 5 फुट 8 इंच के लोगों की तुलना में 50 फीसद ज्यादा होता है. वैज्ञानिक इसके पीछे जन्म से पहले या बचपन में खराब न्यूट्रिशन और इंफेक्शन्स का हवाला देते हैं.

ब्लड क्लॉट- शरीर में ब्लड क्लॉट एक बेहद गंभीर समस्या है. खासतौर से जब यह किसी बड़ी नस या फेफड़ों में ट्रैवल करता है. एक स्टडी में ऐसा दावा किया गया है कि इंसान का कद जितना कम होगा, नसों में ब्लड क्लॉट बनने की संभावना भी उतनी ही कम होगी. 5 फुट या इससे कम कद वाले लोगों में ब्लॉट क्लॉट की दिक्कत कम देखी जाती है.

स्ट्रोक- जब दिमाग के किसी एरिया में ब्लड फ्लो बंद हो जाता है तो स्ट्रोक की समस्या पैदा होती है. एक स्टडी के मुताबिक, लंबे कद के लोगों में स्ट्रोक की दिक्कत कम होती है. बचपन में पर्याप्त न्यूट्रिशन या हेल्थ से जुड़ी चीजों से इंसान का कद तय होता है. शायद यही एक कारण स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement