Advertisement

Holiday Calendar: 2022 में कितनी छुट्टियां? शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगे 12 हॉलीडे

Holiday Calendar of India 2022: शनिवार-रविवार को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहते हैं. इस दौरान अगर कोई त्योहार पड़ जाए तो समझ लीजिए आपको एक छुट्टी का नुकसान हो चुका है. साल 2022 में ऐसी कुल 12 छुट्टियां शनिवार-रविवार के दिन पड़ रही हैं. आइए आने वाले साल में छुट्टियां का पूरा कैलेंडर देखते हैं.

2022 में कैसा रहेगा हॉलीडे कैलेंडर? शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगी 12 छुट्टियां (Photo: Getty Images) 2022 में कैसा रहेगा हॉलीडे कैलेंडर? शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ेंगी 12 छुट्टियां (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • छुट्टियों के लिहाज से भी साल 2022 बेहद खास
  • 2021 की तरह 2022 में भी कुल 42 सरकारी छुट्टियां

Holiday Calendar of India 2022: नया साल शुरू होने में अब सिर्फ सवा महीना बाकी रह गया है. हर किसी को उम्मीद है कि साल 2022 न सिर्फ अपने साथ खुशहाली लाएगा, बल्कि एक बुरे दौर का अंत भी होगा. छुट्टियों के लिहाज से भी 2022 बेहद खास रहने वाला है. 2021 की तरह 2022 में भी कुल 42 सरकारी छुट्टियां होंगी. ये छुट्टियां कौन सी होंगी? किस दिन-तारीख को पड़ेंगी? ये पता होना भी जरूरी है. दोस्तों के साथ घूमना हो या परिवार के साथ गांव की सैर करनी हो, छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही सब तय किया जा सकता है.

Advertisement

साल 2022 में 18 गैजेटेड हॉलीडे होंगे, जबकि बाकी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे होंगे. रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे वो छुट्टियां होती हैं जिसमें संस्थान या किसी कंपनी का मालिक चाहे तो कर्मचारियों के लिए ऑफिस खोल सकता है. लेकिन सामान्यत: इस दिन कार्यालय बंद ही रहते हैं. जैसे नया साल, वसंत पंचमी, लोहड़ी, जन्माष्टमी, रक्षा बंधन या गुरु नानक जयंती सभी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे की श्रेणी में आते हैं.

मार्च-अप्रैल में छुट्टियां-  17 मार्च (होलिका दहन), 18 मार्च (डोलीयात्रा), 20 मार्च (शिवाजी जयंती), 20 मार्च (पारसी न्यू ईयर), 1 अप्रैल (चैत्र सुखलादि), 13 अप्रैल (बैसाखी), 14 अप्रैल (महावीर जयंती), 15 अप्रैल (गुड फ्राइडे), 17 अप्रैल (ईस्टर) और 29 अप्रैल (जमात उल विदा).

Advertisement

मई से लेकर अगस्त तक छुट्टियां- 7 मई (रवींद्रनाथ बर्थडे), 15 मई (बुद्ध पूर्णिमा), 30 जून (रथ यात्रा), 30 जुलाई (मुहर्रम-आशूरा), 11 अगस्त (रक्षा बंधन), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 18 अगस्त  (जन्माष्टमी) और 30 अगस्त (गणेश चतुर्थी-विनायक चतुर्थी).

सितंबर से लेकर दिसंबर तक छुट्टियां- 7 सितंबर (ओणम), 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), 4 अक्टूबर (दशहरा), 8 अक्टूबर (मिलाद उन-नबी), 9 अक्टूबर (महर्षि वाल्मिकी जयंती), 24 अक्टूबर (नरक चतुर्दशी), 24 अक्टूबर (दीपावली), 25 अक्टूबर (गोवर्धन पूजा), 26 अक्टूबर (भाई दूज), 30 अक्टूबर (छठ पूजा), 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस) और 25 दिसंबर (क्रिसमस डे)

शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ीं ये छुट्टियां
शनिवार-रविवार के दिन अगर कोई त्योहार पड़ जाए तो समझ लीजिए आपकी एक छुट्टी खराब हो चुकी है. यही त्योहार अगर किसी दूसरे दिन होता तो सप्ताह में एक छुट्टी बढ़ जाती. 2022 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार भी कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ रही हैं.

साल 2022 की शुरुआत ही शनिवार के दिन से हो रही है. यानी शनिवार को नया साल पड़ने से आपको एक छुट्टी का नुकसान होगा. फरवरी में 5 तारीख को वसंत पंचमी और 26 फरवरी को दयानंद सरस्वती जयंती है. ये दोनों तारीखें शनिवार को पड़ने से दो छुट्टियों का नुकसान होगा. फिर रविवार, 20 मार्च को शिवाजी जयंती पड़ेगी. यहां भी आपकी एक छुट्टी खराब होगी. 17 अप्रैल को ईस्टर है और इस दिन रविवार पड़ रहा है. शनिवार, 30 जुलाई को मुहर्रम पड़ने से एक छुट्टी का नुकसान होगा. 

Advertisement

इसके बाद अक्टूबर में लगातार चार छुट्टियां खराब होंगी. 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती), 9 अक्टूबर (महर्षि वाल्मिकी जयंती) और 30 अक्टूबर (छठ पूजा) है और ये सभी त्योहार शनिवार के दिन पड़ रहे हैं. जबकि 8 अक्टूबर को मिलाद उन-नबी है और इस दिन रविवार पड़ेगा. साल के आखिरी महीने दिसंबर में भी एक छुट्टी खराब होगी. रविवार, 24 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. इस तरह पूरे साल कुल 12 छुट्टियों का नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement