Advertisement

अचानक बढ़ जाता है आपका ब्लड प्रेशर? मिनटों में ऐसे करें हाई बीपी नॉर्मल

भारत में हर तीसरा आदमी ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहा है. ब्लड प्रेशर अगर हाई हो जाए यह परेशानी कई बार काफी गंभीर रूप ले लेती है. इंसान को अटैक भी आ सकता है. इसलिए ब्लड प्रेशर जब अचानक बढ़ जाए तो कई ऐसी चीजें हैं, जिनके जरिए उसे तुरंत सामान्य किया जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

ब्लड प्रेशर का बढ़ना आज के समय में एक आम समस्या बन गई है. जरा सा तनाव होते ही इंसान का बीपी हाई होना शुरू हो जाता है. बाजार में बीपी की दवाइयों का भी भंडार लगा हुआ है. डॉक्टर के क्लिनिकों और अस्पतालों में बीपी के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होती जा रही है.  दरअसल, ब्लड प्रेशर को तुरंत उतारना जरूरी होता है. अगर ब्लड प्रेशर जल्दी सामान्य न हो तो इंसान की जान को भी खतरा हो सकता है. इंसान के साथ हार्ट
अटैक जैसी स्थिति भी हो सकती है.

Advertisement

अगर आप भी ब्लड प्रेशर बढ़ेने की समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर बढ़ते बीपी को तुरंत नॉर्मल किया जा सकता है. यह कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाने से आप बाजारी दवा खाने से बच जाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे कि अगर इन उपायों से बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ही सबसे बेहतर ऑप्शन है. 

गर्म पानी में शावर

अगर आपका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया है तो तुरंत कुछ देर गर्म पानी में शावर लेना अच्छा बताया गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा करने से ब्लड प्रेशर सामान्य होने लगता है. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ने पर ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी काफी मददगार साबित हो सकती हैं. 

अगर आपका बीपी तेजी से बढ़ रहा है तो तुरंत ब्रीदिंग एक्सरसाइज शुरू कर दें. इसके लिए सांस को दो सेकेंड के लिए रोकें और फिर धीरे-धीरे छोड़ें. ऐसा ही कई बार करें. हाई ब्लड प्रेशर तुरंत कम करना है तो पहले खुद रिलैक्स होने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर बढ़ता चला जाएगा. 

Advertisement

वहीं बीपी ज्यादा बढ़ने पर आप नाभि पर बर्फ भी रख सकते हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि नाभि पर बर्फ रखने से बढ़ा हुआ बीपी जल्द सामान्य हो सकता है. अगर इन उपायों से राहत नहीं मिल रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement