Advertisement

Jackfruit Side Effects: ये लोग गलती से भी ना करें कटहल का सेवन, जान लें इसके नुकसान

Kathal Khane ke Nuksan: यूं तो कटहल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए कटहल का सेवन काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए कटहल का सेवन.

Jackfruit Side Effects Jackfruit Side Effects
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • कुछ बीमारियों में नहीं खाना चाहिए कटहल
  • कटहल खाने के भी हैं साइड इफेक्ट्स

कटहल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. कटहल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. कटहल के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ ही डाइजेशन इंप्रूव होता है, साथ ही यह कब्ज की समस्या से भी निजात दिलाता है. हृदय रोग, कोलन कैंसर और पाइल्स की समस्या में कटहल काफी फायदेमंद साबित होता है.

कटहल में विटामिन, मिनरल्स,  फाइटोन्यूट्रिएंट्स, कार्बोहाइड्रेट, इलेक्ट्रोलाइट्स, फाइबर और प्रोटीन पाए जाते हैं. हालांकि, कटहल में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, फिर भी यह कोलेस्ट्रॉल या सैचुरेटेड फैट से छुटकारा दिला सकता है. कटहल के फायदे होने के साथ ही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं. तो आइए जानते हैं किन लोगों को कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए कटहल

यूं तो कटहल सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है लेकिन कुछ लोगों को इसके सेवन से कई तरह के नुकसानों और एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है. 

बिर्च पोलन एलर्जी- ऐसे लोगों में जिन्हें बिर्च पोलन एलर्जी (Birch Polle Allergy) है. यह बसंत के मौसम में हवा से होने वाली एलर्जी है. 

ऐसे लोग जिन्हें खून से संबंधित कोई भी बीमारी है उन्हें भी कटहल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 

हालांकि कटहल डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है लेकिन डायबिटीज के मरीजों को कम मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए वरना इससे शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ सकता है. 

प्रेग्नेंसी में कटहल खाने को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.  लोगों का मानना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे उनका मिसकैरिज होने का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisement

अगर आपकी किसी भी तरह की कोई सर्जरी होने वाली है तो उससे 2 हफ्ते पहले से ही कटहल का सेवन बंद कर देना चाहिए. 

अगर आप दवाइयों का सेवन करते हैं तो उसके साथ कटहल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, इससे आपको नींद ना आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.   

किन लोगों को मिलता है कटहल खाने से फायदा

कटहल में एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा पाई जाती है. हालांकि, यह कोलन कैंसर के इलाज को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करता लेकिन ये कैंसर को आगे बढ़ने से रोक सकता है. बवासीर होने पर कटहल का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. कब्ज की वजह से बवासीर होता है. इसमें फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है. ऐसे में इससे कब्ज की समस्या भी खत्म होती है. 

कटहल विटामिन ए का एक अच्छा सोर्स माना जाता है, विटामिन A आंखों के लिए काफी जरूर होता है. इस एंटी-ऑक्सीडेंट से आंखों की रोशनी बढ़ती है. इसमें ल्यूटिन ज़ेक्सैन्थिन होता है जो आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है. कटहल मैक्युलर डीजेनेरेशन को रोकने में भी मदद कर सकता है. कटहल रतौंधी को रोकने में भी फायदेमंद माना जाता है.

कटहल का अर्क अस्थमा के लक्षणों जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट और पैनिक अटैक को कम करने के लिए जाना जाता है. कटहल की जड़ों को उबालकर इसके अर्क का सेवन करने से अस्थमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है. 

Advertisement

कटहल से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का एक मुख्य कारण मैंगनीज की कमी होती है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement