Advertisement

Dengue Epidemic Disease: कर्नाटक: घर के पास दिखे मच्छर तो इतना लगेगा जुर्माना, महामारी घोषित हुआ डेंगू

कर्नाटक सरकार ने 'महामारी रोग विनियम 2020' में संशोधन करने के लिए नियम बनाए हैं. संशोधित नियमों के अनुसार भूमि, भवन या इमारतों के मालिकों को पानी की टंकियों, पार्क या प्ले ग्राउंड में मच्छर पैदा होने से रोकने के लिए जरूर कदम उठाने होंगे. इसके नियम तोड़ने वालों को जुर्माना भी देना होगा.

कर्नाटक सरकार ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे एक महामारी घोषित कर दिया है. कर्नाटक सरकार ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे एक महामारी घोषित कर दिया है.
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

कर्नाटक सरकार ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे महामारी घोषित किया है. इसके मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने 'महामारी रोग विनियम 2020' में संशोधन किया है. संशोधित नियमों के अनुसार भूमि, भवन या इमारतों के मालिकों को पानी की टंकियों, पार्क या प्ले ग्राउंड में मच्छर पैदा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे. इन नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.

Advertisement

किसी भी एरिया के ऑथोराइज्ड ऑफिसर के पास यह ताकत होगी कि वो नियमों का उल्लंघन होने पर तय जुर्माना या पेनल्टी लगा सके. यदि किसी घर के अंदर या आस-पास डेंगू फैलाने वाले मच्छर पाए जाते हैं तो उसके मालिक पर 400 रुपए (शहरी इलाकों) और 200 रुपए (ग्रामीण इलाकों) का जुर्माना लगाया जाएगा. इन नियमों का उद्देश्य राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के कारण होने वाले डेंगू बुखार को काबू करना है.

कमर्शियल एरिया जैसे कि स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, होटल, सिनेमा थिएटर या सुपर मार्केट के अंदर या आस-पास डेंगू के मच्छर पाए जाने पर जुर्माना ज्यादा देना होगा. कमर्शियल बिल्डिंग के लिए जुर्माने की रकम 1000 रुपए (शहरी इलाके) 500 रुपए (ग्रामीण इलाके) तय की गई है. जबकि सक्रिय निर्माण स्थलों (एक्टिव कमर्शियल साइट) या खाली पड़ी जगहों के मालिकों को शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे.

Advertisement

कैसे होगा डेंगू से बचाव
डेंगू के मच्छर से बचने के लिए जितना हो सके आप मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें. शरीर को पूरी तरह से कवर करने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा न हो. कूलर का पानी बदलते रहें. पानी को ढक कर रखें. बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें.

क्या है डेंगू का इलाज?
डेंगू के इलाज के लिए कोई निश्चित दवा नहीं है. डेंगू के बुखार में खूब आराम करना चाहिए. खून में प्लेटलेट्स की नियमित रूप से जांच करवाएं. शरीर में पानी की बिल्कुल कमी ना होने दें और खूब सारा लिक्विड डाइट लें. इस समय नारियल पानी पीना सबसे अच्छा होता है. ये प्लेटलेट्स बढ़ाने का भी काम करता है. इसके अलावा गिलोय, पपीता, कीवी, अनार, चुकंदर और हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करें. डॉक्टर के संपर्क में रहें और अपने प्लेटलेट्स की जानकारी उन्हें देते रहें. किसी भी तरह की दिक्कत होने या प्लेटलेट्स गिरने पर डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement