Advertisement

डायबिटीज-मोटापा-हाई BP, क्यों एक जैसी बीमारी के शिकार होते हैं मैरिड कपल?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर, अनहेल्दी कॉलेस्ट्रोल, डायबिटीज और हार्ट डिसीज जैसी बीमारियों की गंभीरता मरीज के पार्टनर के मेडिकल कंडीशन से जुड़ी होती हैं.

Photo Credit: Getty Images Photo Credit: Getty Images
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • कपल की स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और लाइफस्टाइल लगभग एक समान
  • पार्टनर का इलाज करने में होती है डॉक्टर्स को आसानी

शादी के बाद साथ रहने वाले कपल्स अपने आगामी जीवन में लगभग समान बीमारियों का शिकार होते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर, अनहेल्दी कॉलेस्ट्रोल, डायबिटीज और हार्ट डिसीज जैसी बीमारियों की गंभीरता मरीज के पार्टनर की मेडिकल कंडीशन से जुड़ी होती हैं.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कपल की स्मोकिंग, ड्रिंकिंग की आदतें और उनका वजन या कमर का साइज भी लगभग एक समान होता है. इसका मतलब यह हुआ कि डॉक्टर किसी इंसान की बीमारी का पता लगाने के बाद उसके पार्टनर की हेल्थ कंडीशन को भी बेहतर समझ सकते हैं. इससे डॉक्टर्स को इलाज करने में आसानी होगी.

Advertisement

जापान की टोहोकु यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 34,000 कपल्स पर हुए एक शोध के आधार पर बताया कि कपल्स की हार्ट हेल्थ में काफी समानता देखी गई हैं. स्टडी में पाया गया कि अगर कोई इंसान मोटापे का शिकार हो तो उसके पार्टनर में ओबेसिटी (मोटापा) की संभावना भी 37 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.

स्टडी में देखा गया कि जो महिलाएं हाई ब्लड प्रेशर की शिकार थीं उनके पार्टनर में हाई बीपी की संभावना 45 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं. इतना ही नहीं, जो लोग टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित थे, उनके पार्टनर में इस बीमारी की संभावना 59 फीसद तक बढ़ चुकी थी.

एक्सपर्ट कहते हैं कि शादी के बाद कपल्स का लाइफस्टाइल  लगभग एक जैसी होता है. वो रोजाना एक जैसी चीजें ही खाते हैं और उनके एक्सरसाइज करने की आदत भी कुल मिलाकर एक जैसी ही होती हैं. इसलिए एक घर में रह रहे कपल्स के समान बीमारी से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement