Advertisement

इन वजहों से मच्छर आपको काटते हैं ज्यादा, जानें बचने के 4 तरीके

मच्छरों का नुकीला डंक कुछ खास लोगों को ज्यादा ही काटता है. जैसे कि दो दोस्त पार्क में एक साथ घूमने निकलते हैं. एक के शरीर को मच्छर छूते तक नहीं और दूसरा शरीर पर करीबस15 निशान लेकर घर लौटता है. जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है.

मच्छरों का नुकीला डंक कुछ खास लोगों को ज्यादा काटता है मच्छरों का नुकीला डंक कुछ खास लोगों को ज्यादा काटता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर
  • मेटाबॉलिक रेट और स्किन बैक्टीरिया होते हैं जिम्मेदार
  • साफ-सफाई का ध्यान रखने से मिलेगी राहत

मच्छरों का नुकीला डंक कुछ खास लोगों को ज्यादा ही काटता है. जैसे कि दो दोस्त पार्क में एक साथ घूमने निकलते हैं. एक के शरीर को मच्छर छूते तक नहीं और दूसरा शरीर पर करीब 15 निशान लेकर घर लौटता है. इसकी वजह क्या है? क्यों कुछ खास लोग मच्छरों के टारगेट पर ज्यादा रहते हैं? आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 

Advertisement

मेटाबॉलिक रेट- आपका मेटाबॉलिक एक जटिल विषय है. लेकिन ये आपके शरीर द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाईऑक्साइड को निर्धारित करता है. कार्बन डाईऑक्साइड की गंध भी मच्छरों को तेजी से इंसानों की तरफ आकर्षित करती हैं. मादा मच्छर अपने 'सेंसिंग ऑर्गेन्स' से कार्बन डाइऑक्साइड गंध पहचान लेती है. एक स्टडी के मुताबिक, गर्भवती महिलाएं सामान्य इंसान की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड रिलीज करती है. यही कारण है कि मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं.

स्किन बैक्टीरिया- क्या आप जानते हैं आपकी स्किन में कई प्रकार के बैक्टीरिया छिपे होते हैं. वास्तव में ये इतनी खराब बात नहीं है लेकिन ये मच्छरों को आपके पास आने का निमंत्रण दे सकते हैं. एक हालिया स्टडी में ऐसा दावा किया गया है कि मच्छरों को कुछ खास प्रकार के बैक्टीरिया वाले इंसान ज्यादा पसंद आते हैं. जिन लोगों की त्वचा में कई प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं, उन पर मच्छरों के हमले की संभावना कम होती है. 

Advertisement

ब्लड टाइप- आपने कई बार अपनी दादी मां को आपके मीठे खून के बारे में कुछ कहते सुना होगा. उनकी बात सही हो सकती है. साक्ष्य बताते हैं कि 'ओ' ब्लड ग्रुप केलोगों की तरफ मच्छर सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा आकर्षित होते हैं. दूसरे नंबर पर बारी आती है 'ए' ब्लड ग्रुप के लोगों की. ये दोनों ही ब्लड ग्रुप मच्छरों के लिए किसी चुम्बक की तरह काम करते हैं. 

हल्के रंग के कपड़े- मच्छर अक्सर किसी ग्राउंड के आस-पास पनपते हैं. आप तक पहुंचने के लिए वे गंध और दृष्टि के संयोजन का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए के लिए हो सके तो हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें. 

नहाएं- मच्छरों को आपके शरीर का पसीना और लैक्टिक एसिड काफी पसंद होता है. इसलिए जब कभी भी आप एक्सरसाइज करने बाहर निकलें तो घर आने के बाद जल्द से जल्द नहा लें. साथ ही वर्कआउट शुरू करने से पहले अपने आस-पास कीट निवारक का इस्तेमाल करें. 

बीयर पीने से बचें- एक स्टडी के मुताबिक, मच्छरों को बीयर पीने वाले लोगों का खून भी काफी पसंद होता है. इसलिए या तो इसे पीने से बचें या पार्टी में तेज  चलने वाले पंखों का इंतजाम रखें. मच्छर हवा के तेज बहाव में उड़ान भरने में सक्षम नहीं होते हैं. इसलिए हवा पार्टी और मच्छरों के बीच एक बैरियर के रूप में.काम कर सकती है. 

Advertisement

कीटनाशक- सभी घरों में अलग-अलग तरह के कीटनाशक होते हैं. कुछ कीटनाशक मच्छरों को आपके घर से भगाने में सफल हो सकते हैं, लेकिन आपके पड़ोसी और दोस्त के घर बेअसर हो सकते हैं. इसलिए एक्सपर्ट हमेशा 15 प्रतिशत DEET के साथ आने वाले कीटनशकों का प्रयोग करने की ही सलाह देते हैं. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement