Advertisement

Neeraj Chopra Photoshoot: नीरज चोपड़ा के नए फोटोशूट ने मचाया धमाल, लोग बोले- आपके सामने तो मॉडल भी फेल

Neeraj Chopra latest Photoshoot: नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं. खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं. नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • नीरज चोपड़ा का रॉयल लुक
  • डिजाइनर आउटफिट में फोटोशूट
  • नीरज चोपड़ा बने मॉडल

Neeraj Chopra latest Photoshoot: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ बरकरार है. खेल की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के अलावा नीरज हर बार अपनी एक नई प्रतिभा से लोगों को चौंका देते हैं. नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं. खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं. नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं. 

Advertisement

 

नीरज ने ये स्पेशल फोटोशूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है. इस खास एथनिक वियर में नीरज कमाल के लग रहे हैं. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. नीरज ने इन तस्वीरों के साथ रोहित बल को भी टैग किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने और उनके आउटफिट में फोटोशूट कराने का अवसर मिला. उनके एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहूंगा."

 

एथनिक वियर में नीरज का फोटोशूट

 

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज हर किसी के पसंद बन चुके हैं. बंद गले कुर्ते को नीरज ने जोधपुरी पैंट के साथ पेयर किया है. एथनिक वियर में नीरज की ये शानदार तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण खिवाल ने खींची हैं.

Advertisement

 

नीरज चोपड़ा का रॉयल लुक

इन फोटोशूट में नीरज किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. नीरज के इन तस्वीरों पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं. कोई उन्हें सुपर मॉडल तो कोई उन्हें हीरो बता रहा है. 

तरुण खिवाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नीरज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'इस युवा और विनम्र लड़के को शूट करने का अवसर मिला. ये मेरे लिए एक और गर्व का पल है. नीरज चोपड़ा, आपसे मिलना और आपकी तस्वीरें लेना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी.आपको शुभकामनाएं, आप कई सम्मान जीतें और अपने परिवार और भारत को गौरवान्वित करें.'

 

 

नीरज चोपड़ा ने अपना पहला फोटोशूट इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया था और पर्पल-ब्लैक स्वेटशर्ट में नीरज का लुक भी लोगों को काफी पसंद आया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement