Advertisement

Omicron को लेकर बढ़ी सरकार की चिंता, लोगों को दी ये चेतावनी

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मास्क को लेकर लापरवाही पर चेतावनी दी है. सरकार ने कहा है कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीन और मास्क, दोनों जरूरी हैं.

मास्क पहनने को लेकर लोग हुए लापरवाह (PTI) मास्क पहनने को लेकर लोग हुए लापरवाह (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • देश में ओमिक्रॉन के मामले हुए 26 
  • सरकार ने मास्क को लेकर बढ़ती लापरवाही पर दी चेतावनी
  • हल्का बुखार, गले में खराश, थकान हैं ओमिक्रॉन के लक्षण

भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 26 हो गए हैं. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं देखें गए हैं.

एक ब्रीफिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘अब तक देश में ओमिक्रॉन के 25 मामलों का पता चला है. सभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण हल्के हैं. ओमिक्रॉन के मामले कोविड के सभी वेरियंट्स के 0.04 प्रतिशत से भी कम हैं.'

Advertisement

लव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक और नया मामला सामने आया है जिससे देश में नए वैरिएंट के मामले बढ़कर 26 हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ देर पहले ही मुंबई के धारावी में एक शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. 49 वर्षीय व्यक्ति 4 दिसंबर को तंजानिया से लौटा है. उसने वैक्सीन नहीं ली है और उसमें ओमिक्रॉन के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.'

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मास्क को लेकर दी चेतावनी

सरकार ने लोगों में मास्क को लेकर बढ़ती लापरवाही पर चेतावनी दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मास्क से जुड़ी लापरवाही को लेकर चेतावनी दे रहा है. वैश्विक हालात चिंताजनक हैं. हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि मास्क और वैक्सीन दोनों ही जरूरी हैं.' 

Advertisement

क्या हैं ओमिक्रॉन के लक्षण?

हल्का बुखार, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द ओमिक्रॉन के लक्षण बताए जा रहे हैं. हालांकि कोविड के इस वैरिएंट में संक्रमित इंसान के टेस्ट और स्मैल में कोई अंतर नहीं आ रहा.

कैसे करें बचाव?

ओमिक्रॉन से बचने के लिए कोविड की वैक्सीन जरूर लें. हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार ये बात कह रहे हैं कि वैक्सीन संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है.

सार्वजनिक जगहों पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं. मास्क को सही ढंग से लगाएं और नियमित रूप से उसे बदलते रहें. ये भी सुनिश्चित करें कि मास्क लगाते वक्त आपके हाथ साफ हों.

ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहें. हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग भी हाथों को साफ रखने में मदद करता है.

जरूरत न हो तो बाहर जाने से बचें. घर पर ही रहें और कोविड के सभी नियमों का पालन करें.

सामाजिक दूरी का पालन करें. अगर आप घर से निकल रहे हैं तो दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement