Advertisement

भारत पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट, जान लें कोविड के नए रूप के लक्षण और सावधानी

Omicron variant India cases: कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट को पांच गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. ओमिक्रॉन में हुए म्यूटेशन को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है. अब ओमिक्रॉन के भारत पहुंचने से खतरा और बढ़ गया है और इस नए वैरिएंट के पैर पसारने से पहले इसके लक्षणों और सावधानियों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

Omicron वैरिएंट भारत तक पहुंचा Omicron वैरिएंट भारत तक पहुंचा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • कर्नाटक में ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित
  • नए वैरिएंट के लक्षण जान बरतें सावधानी
  • ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Omicron variant India cases: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. कर्नाटक में ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि एक संक्रमित मरीज कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका है जबकि एक मरीज ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. पहले संक्रमित मरीज की उम्र 66 वर्ष बताई जा रही है और उसने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. वहीं दूसरा संक्रमित मरीज 46 साल का स्वास्थ्यकर्मी है जिसने कोई यात्रा नहीं की है.

Advertisement

कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट को पांच गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन में कोरोनावायरस का सबसे अधिक म्यूटेट वर्जन देखने को मिला है. इसी कारण वैज्ञानिक कोरोनावायरस के इस नए वैरिएंट को लेकर चिंतित हैं. अब चूंकि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत पहुंच गया है तो इसके लक्षणों को जानना और जरूरी हो गया है. इसके साथ ही, इस नए खतरे से बचने के लिए कुछ सावधानियों का भी पालन करना होगा.

क्या हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण- ओमिक्रॉन को कोरोनावायरस के सभी वैरियंट्स में सबसे ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. ओमिक्रॉन को लेकर जुटाए गए शुरुआती डेटा के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को बहुत अधिक थकान, गले में खराश, मांशपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं आती हैं. इस वैरिएंट के लक्षण डेल्टा वैरिएंट से अलग हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के स्वाद और गंध की क्षमता में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं. इस वैरिएंट से संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़े हैं.

Advertisement

ओमिक्रॉन पर क्या कहना है WHO का?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' (चिंताजनक) की कैटिगरी में डाला है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अभी कुछ भी सही तरीके से स्पष्ट नहीं है .हालांकि, प्रारंभिक साक्ष्य इस बात की संभावना को बढ़ाते हैं कि इस वैरिएंट में ऐसे म्यूटेशन हैं जो इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स से बच सकते हैं और एक से दूसरे व्यक्ति में इसे फैलाने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इन म्यूटेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि इसकी वजह से भविष्य में  COVID-19 के मामलों में उछाल आ सकता है. WHO ने ये भी कहा है कि शुरुआती डेटा से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कोविड से संक्रमित हुए व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए रखें ये सावधानी-

ओमिक्रोन वैरिएंट से बचने के लिए अपना कोविड-19 की दोनों डोज जरूर लें.

सामाजिक दूरी का पालन करें और नियमित अंतराल पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

सार्वजनिक जगहों पर जाने से पहले मास्क का प्रयोग करें. जरूरी न हो तो यात्रा करने से बचें.

भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. नियमित अंतराल पर हाथों को अच्छे से धोएं.

अगर आपको ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई भी लक्षण नजर आए तो कोविड नियमों का पहले करते हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisement

इसके अलावा, कुछ खास बातों को भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. घर या ऑफिस के अंदर पर्याप्त वेंटीलेशन होना जरूरी है.

वायरस के ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने के लिए वैरिएंट से संक्रमितों और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करना भी बहुत जरूरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement