Advertisement

Omicron symptom: ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण आए सामने, कोरोना के पुराने वैरिएंट से बिल्कुल अलग

ओमिक्रॉन के लक्षणों (Omicron symptoms) के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि अगर किसी में ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट कर लें.

(Image credit :  Pexels and Pixabay) (Image credit : Pexels and Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • भारत में ओमिक्रॉन के 976 केस हो गए हैं
  • तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन
  • ओमिक्रॉन के लक्षण पहचानना है मुश्किल

कोरोना वायरस (Corona virus) का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया के साथ भारत में भी तबाही मचा रहा है. अभी तक देश में ओमिक्रॉन के 976 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इससे कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आए हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से ओमिक्रॉन के लक्षणों (Omicron symptoms) के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर किसी में ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट करें.

कोरोना महामारी की पिछली दोनों लहरों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे आम लक्षण थे. लेकिन ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित यूनाइटेड किंगडम के एक शोधकर्ता ने 2 नए लक्षणों की पहचान की है. ये लक्षण आमतौर पर कोरोना वायरस से संबंधित नहीं हैं.

Advertisement

क्या हैं ओमिक्रॉन के नए लक्षण

(Image Credit : Pexels)

किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार, ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण मितली (Nausea) और भूख न लगना (Loss of appetite) हैं. उनके मुताबिक, ये लक्षण उन लोगों में भी पाए जा रहे हैं, जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है और उन लोगो में भी मिल रहे हैं जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लग चुका है.

प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार, "लोगों में मितली (Nausea), हल्का बुखार (Slight temperature), गले में खराश (Sore throat) और सिरदर्द (Headache) जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं."

वहीं अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के मुताबिक, ओमिक्रॉन से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण खांसी (Cough), थकान (Fatigue), कफ (Congestion) और नाक बहना (Runny nose) हैं.

कुछ हफ्ते पहले सिंगल सेल डायग्नोस्टिक कंपनी IncellDx के लिए काम करने वाले डॉ. ब्रूस पैटरसन (Dr Bruce Patterson) ने दावा किया कि पिछले वैरिएंट की तरह इस वैरिएंट में स्वाद और गंध की क्षमता खत्म नहीं हो रही है. ओमिक्रॉन, पैरैनफ्लुएंजा (Parainfluenza) नामक वायरस के समान दिखता है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से हुई थी शुरुआत

ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआत 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से हुई थी. उसके बाद से कोविड-19 का यह वैरिएंट दुनिया के 90 से अधिक देशों में फैल गया है. इसने दुनिया के कई प्रमुख देश जैसे अमेरिका और यूके में भी काफी तबाही मचा दी है. 

भारत की बात करें तो लगभग 976 ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. बुधवार को देश में कुल 13,000 केस और मंगलवार को 9,195 कोरोना केस सामने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement