Advertisement

भारत में माइल्ड इंफेक्शन के साथ फैलेगा Omicron, वैक्सीन से बचाव पर एक्सपर्ट ने किया ये दावा

ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली बार पहचान करने वाली डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने ऐसा दावा किया है. 'साउथ अफ्रीका मेडिकल एसोसिएशन' की चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि मौजूदा वैक्सीन निश्चित रूप से संक्रमण को नियंत्रित करेंगी, लेकिन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के लिए खतरा 100 फीसद है.

भारत में बढ़ेंगे Omicron के मामले, संक्रामकता और रिकवरी रेट से राहत (Photo: Reuters) भारत में बढ़ेंगे Omicron के मामले, संक्रामकता और रिकवरी रेट से राहत (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • भारत में तेजी से फैल सकता है ओमिक्रॉन वैरिएंट
  • वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के लिए खतरा 100 फीसद

भारत में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के मामले बढ़ सकते हैं और देश में हाई पॉजिटिविटी रेट दिखाई देगा. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की तरह अधिकांश लोगों में इसका हल्का संक्रमण होगा. ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली बार पहचान करने वाली डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने ऐसा दावा किया है. 'साउथ अफ्रीका मेडिकल एसोसिएशन' की चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि मौजूदा वैक्सीन निश्चित रूप से संक्रमण को नियंत्रित करेंगी, लेकिन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के लिए खतरा 100 फीसद है.

Advertisement

पीटीआई से फोन पर बातचीत में डॉ. कोएट्जी ने कहा, 'वैक्सीनेटेड या पहले संक्रमित हो चुके लोगों में ओमिक्रॉन कम फैलेगा. जबकि वैक्सीन ना लेने वाले निश्चित रूप से इसे फैलाने का काम करेंगे.' उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में यह एंडेमिक स्टेज पर भी जा सकती है. एंडेमिक वो स्टेज है जब किसी जगह पर वायरस या बीमारी लगातार बनी रहती है. डॉ. कोएट्जी उन विशेषज्ञों की राय से असहमत हैं जो दावा कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन अंत की तरफ बढ़ रहा है और तुल्नात्मक रूप से कोरोना के तमाम वैरिएंट से कमजोर है.

यूनियन हेल्थ मिनिसट्री द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, शनिवार तक भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल 415 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 115 मरीज रिकवर या फिर माइग्रेटेड हो चुके हैं. डॉ. कोएट्जी ने कहा कि कोई भी वायरस जो नियंत्रण से बाहर हो जाता है मानव जाति के लिए खतरा ही होता है.

Advertisement

पूरी दुनिया में फैल रहे ओमिक्रॉन स्ट्रेन के व्यवहार को लेकर डॉ. कोएट्जी ने कहा, नया वायरस युवाओं और बच्चों पर भी हमला कर रहा है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए ओमिक्रॉन ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन ये हाई इफेक्टिविटी रेट के साथ तेजी से फैल सकता है. अस्पतालों में इसके कम गंभीर मामले हैं. यह वायरस इंसान को संक्रमित करके खुद को जिंदा रखता है. इससे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि वे औसतन 5 से 6 दिन के भीतर रिकवर भी हो रहे हैं.

क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट फिर से म्यूटेट होकर अपना व्यवहार बदल सकता है? इस सवाल के जवाब में डॉ. कोएट्जी ने कहा, 'हां, नया वैरिएंट भविष्य में म्यूटेट होकर ज्यादा खतरनाक हो सकता है और ऐसा ना होने की भी संभावना है.' 61 साल की मेडिकल प्रैक्टीशनर ने मास्क पहनने जैसे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पर भी जोर दिया, जो ओमिक्रॉन के ट्रांसमिशन को कंट्रोल करने में काफी अहम है.

डॉ. कोएट्जी ने कहा, 'वैकसीन, बूस्टर शॉट, मास्क, अच्छा वेंटीलेशन और भीड़ से दूरी के साथ अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है. इसके अलावा अपने लक्षणों को मॉनिटर करें. लक्षण दिखने पर जांच कराएं और इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लें.' बता दें कि भारत में शनिवार तक ओमिक्रॉन के 415 मामले दर्ज किए जा चके हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (108) और दिल्ली (79) में दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement