Advertisement

3 साल पहले ही जान लें हार्ट अटैक आएगा या नहीं, वैज्ञानिकों ने खोजी तरकीब

वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा टेस्ट खोज निकाला है जिसकी मदद से लगभग तीन साल पहले ही हार्ट अटैक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है. इससे हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का खतरा काफी हद तक कम हो सकेगा.

3 साल पहले ही जान लें हार्ट अटैक आएगा या नहीं, वैज्ञानिकों ने खोजी तरकीब (Photo: Getty Images) 3 साल पहले ही जान लें हार्ट अटैक आएगा या नहीं, वैज्ञानिकों ने खोजी तरकीब (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 3 साल पहले ही हार्ट अटैक का पता लग जाएगा
  • हार्ट अटैक से मौत का खतरा होगा कम

दिल की बीमारियों का शिकार अब ना सिर्फ बुजुर्ग, बल्कि युवा पीढ़ी के लोग भी तेजी से हो रहे हैं. हार्ट अटैक के बढ़ते मामले खुद इस बात का सबूत है. हालांकि वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा टेस्ट खोज निकाला है जिसकी मदद से लगभग तीन साल पहले ही हार्ट अटैक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है. इससे हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का खतरा काफी हद तक कम हो सकेगा.

Advertisement

इसके लिए वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक के पूर्व पीड़ितों के सी-रिएक्टिव प्रोटीन की जांच की है. यानी एक ऐसा संकेत जो इंफ्लेमेशन के बारे में बताता है. उन्होंने ट्रोपोनिन का भी स्टैंडर्ड टेस्ट किया. ये वो प्रोटीन है जो हार्ट डैमेज होने पर खून में से निकलता है. रिपोर्ट बताती है कि NHS के करीब ढाई लाख रोगियों में जिनका सीआरपी लेवल बढ़ा हुआ था और ट्रोपोनिन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें तीन वर्ष में मौत की संभावना करीब 35 प्रतिशत थी.

वैज्ञानिकों की इस खोज से सही समय पर मॉनिटरिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरीज़ दवाओं की सलाह देकर लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है. इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के डॉ. रमजी खमीज ने बताया कि इस टेस्ट की खोज ऐसे समय पर हुई है जब अन्य टेस्ट से ज्यादा कमजोर लोगों में इसके खतरे की पहचान की जा रही है.

Advertisement

इस स्टडी के लिए फंड जारी करने वाले ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के प्रोफेसर जेम्स लीपर ने कहा, 'यह डॉक्टर्स की मेडिकल किट में शामिल होने वाला एक बेशकीमती टूल है.' एक स्टडी में पाया गया है कि दिन में करीब चार घंटे एक्टिव रहने से हार्ट डिसीज का खतरा 43 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

हार्ट अटैक के लक्षण
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने हार्ट अटैक के बहुत सारे लक्षण बताए हैं. इसमें छाती में दर्द और या बेचैनी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. कमजोरी, जबड़े, गले या कमर में दर्द होना भी इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल है. इसके अलावा, दोनों हाथ या कंधों में दर्द या बेचैनी के लक्षण से भी हार्ट अटैक को पहचाना जा सकता है. सांस में तकलीफ भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement