Hair Care in summer: गर्मियों में बालों का रखें खास खयाल, फ्रिजी और रफ बालों से मिलेगा छुटकारा

Hair Care: तेज धूप और गर्म हवा बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना देती है. स्कैल्प में सनबर्न होने से बाल झड़ने भी लगते हैं. ऐसे में बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें.

Advertisement
गर्मियों में भी बालों को शैंपू और कंडीशनर करना चाहिए. गर्मियों में भी बालों को शैंपू और कंडीशनर करना चाहिए.

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

Hair Care in summer: गर्मियों में ना सिर्फ त्वचा बल्कि बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. तेज धूप और गर्म हवा बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना देती है. स्कैल्प में सनबर्न होने से बाल झड़ने भी लगते हैं. ऐसे में बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें.

हेयर ट्रीटमेंट्स से बचें

Advertisement

गर्मियों में हेयर ट्रीटमेंट्स से दूरी बनाना ही बेहतर होता है. स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर, पर्मिंग और केरेटिन जैसे ट्रीटमेंट्स से बाल और ज्यादा ड्राई और कमजोर हो जाते हैं. अगर बाल नमी के कारण फ्लैट या ऑइली लगते हैं, तो सिरम का इस्तेमाल भी कम करें.

बालों को धूप से बचाएं

गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए इन्हें धूप से बचाना जरूरी है. धूप में निकलते समय बालों को स्कार्फ, गमछा या टोपी से ढकें. इससे सूरज की हानिकारक किरणों से बालों की सुरक्षा होती है और वे डैमेज होने से बचते हैं. साटन या सिल्क का स्कार्फ बेहतर विकल्प है, क्योंकि इससे बालों का उलझने कम होता है.

कंडीशनर लगाएं

बालों की सुरक्षा के लिए शैंपू के बाद हर बार कंडीशनर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. इससे बाल लंबे समय तक हाइड्रेट रहते हैं. साथ ही कंडीशनर से हेयर फॉल भी कम होता है और स्प्लिट एंड्स नहीं होते है. 

Advertisement

हेयर मास्क लगाएं

हेयर फॉल और ड्राईनेस की समस्या से राहत पाने के लिए हेयर मास्क एक असरदार तरीका है. नेचुरल हेयर मास्क से बालों को जरूरी नमी मिलती है. हफ्ते में एक बार DIY हेयर मास्क लगाएं. ड्राई बाल वालों के लिए दही में नारियल तेल और शहद वाला हेयर मास्क बेस्ट रहता है, वहीं ऑयली स्कैल्प वाले एलोवेरा जेल में नींबू का रस और गुलाब जल का मास्क लगा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement