Advertisement

Holi 2021: कोरोना के बीच ऐसे खेलें सेफ होली, फॉलो करें ये टिप्स

होली रंगों का, खुशियों का, प्यार बांटने का त्योहार है. इस साल 28 और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी. पर कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है.

होली होली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • होली रंगों का, खुशियों का, प्यार बांटने का त्योहार है.
  • कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है.
  • यहां जानिए सुरक्षित तरीके से होली खेलने के टिप्स.

इस साल 28 और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली रंगों का, खुशियों का, प्यार बांटने का त्योहार है. इस दिन सब एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं, सुबह खूब होली खेली जाती है और शाम को एक-दूसरे के घर भी जाया जाता है.

पर कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल पैदा हो रहा है कि होली खेलना कितना सेफ रहेगा? तो आइए हम बताते हैं कोरोना के बीच सेफ, सुरक्षित होली खेलने के टिप्स.

Advertisement

- होली खेलने के लिए ज्यादा लोगों के ग्रुप में शामिल न हो.
- होली छोटे-छोटे गुट बनाकर ही खेलें.
- गले मिलना या हाथ मिलाने से दूर ही रहें.
- होली खेलते समय पूरी तरह से साफ-सफाई का ध्यान रखें
- बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें.
- 60% -95% अल्कोहल मात्रा वाले हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कर कम से कम 20 सेकेंड्स तक साबुन और पानी से हाथों को साफ करते रहें.
- आंख, नाक या मुंह पर हाथ न लगाएं.
- जैसे ही हाथ गंदे लगे, इन्हें तुरंत धो लें.
- बाथरूम जाने के बाद, खाने से पहले और खांसने, छींकने या नाक बहाने के बाद हाथ साफ करना विशेष रूप से जरूरी है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement