Advertisement

Type 2 Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल करने में असरदार है प्याज लेकिन ना करें ये गलती

Cheapest vegetable: टाइप 2 डायबिटीज आज के समय में काफी कॉमन समस्या बनी हुई है. शुगर को कंट्रोल करने के लिए काफी सारे तरीके अपनाते हैं. हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, एक सब्जी खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है.

(Image credit: Getty images and Pixabay) (Image credit: Getty images and Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • डायबिटीज 2 प्रकार की होती है
  • टाइप 2 डायबिटीज काफी अधिक लोगों को होती है
  • सब्जी खाकर शुगर कंट्रोल कर सकते हैं

डायबिटीज बढ़ने का कारण गलत लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, स्ट्रेस और गलत खान-पान माना जाता है. डायबिटीज होने पर शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है. इस बीमारी को जड़ से तो खत्म नहीं किया जा सकता लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज 2 प्रकार की होती है. टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज में पैनक्रियाज से इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता जबकि टाइप 2 डायबिटीज में कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन होता है. 

Advertisement

ब्लड ग्लूकोज कम करने में डाइट का सबसे अहम रोल होता है. लेकिन कुछ फूड ऐसे भी हैं जो डायबिटीज के जोखिम को कम कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ गीजीरा द्वारा की गई एक रिसर्च एनवायरमेंटल हेल्थ इनसाइट्स में पब्लिश हुई. इस रिसर्च के मुताबिक, एक तरह की सब्जी खाना ब्लड शुगर लेवल को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है. 

क्या पाया गया रिसर्च में

(Image Credit : Pixabay)

रिसर्चर्स ने पाया, प्याज को डायबिटीज वाले मरीजों में डाइट्री सप्लीमेंट की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है. जिससे टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. रिसर्चर्स ने कहा, प्याज को डाइट में शामिल करने से मदद तो मिल सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अधिक मात्रा में प्याज खाना शुरू कर दें. यह कोई जादुई चीज नहीं है. इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है. 

Advertisement

मसल्स बनाने वाले सप्लीमेंट भी फायदेमंद

एक दूसरी स्टडी में पाया गया कि मसल्स बनाने वाला एक सप्लीमेंट भी टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों को फायदा पहुंचा सकता है. रिसर्च में न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया कि भोजन से पहले थोड़ी मात्रा में व्हे प्रोटीन (Whey protein) पीने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के डॉ. डेनियल वेस्ट (Dr Daniel West) के मुताबिक, यह रिसर्च प्रयोगशाला की अपेक्षा नॉर्मल लाइफ वाले लोगों के ऊपर की गई थी. हम मानते हैं कि व्हे प्रोटीन 2 तरह से काम करता है. पहला डाइजेस्टिव सिस्टम से जल्दी निकल जाता है और दूसरा यह कि व्हे प्रोटीन ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है.

डॉ. वेस्ट ने आगे कहा, जैसा कि दुनिया भर में डायबिटीज के मरीज काफी मात्रा में बढ़ रहे हैं. ऐसे में फूड सप्लीमेंट की जांच करना भी काफी जरूरी हो जाता है. 

रिसर्चर्स ने पाया, व्हे प्रोटीन को लेना काफी आसान होता है. इसे भोजन से पहले आसानी से लिया भी जा सकता है. व्हे प्रोटीन का उपयोग अक्सर प्रोटीन शेक में किया जाता है, जिसका उपयोग एथलीट्स मसल्स रिकवरी में करते हैं. यह दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला हेल्थ सप्लीमेंट है. यह डायबिटीज में प्रभावी हो सकता है, लेकिन इसे बैलेंस डाइट के साथ लें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement