Advertisement

Silicone Cookware Maintenance: इस तरह करें सिलिकॉन कुकवेयर की सफाई, दिखने लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

Silicone Cookware Maintenance: यूं तो सिलिकॉन कुकवेयर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, लेकिन किसी भी अन्य बर्तन की तरह, सिलिकॉन को साफ रखने में मेहनत करनी पड़ती है. अगर आपको भी सिलिकॉन के बर्तनों  को साफ करने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको इसकी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं.

सिलिकॉन के बर्तनों को कैसे करें साफ? सिलिकॉन के बर्तनों को कैसे करें साफ?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

मार्केट में एक-दो नहीं बहुत से धातुओं के बर्तन मौजूद हैं. स्टील, कांच, अनब्रेकबल और तांबे के बर्तनों के साथ-साथ सिलिकॉन कुकवेयर की भी इन दिनों मार्केट में खूब मांग है. स्पैचुला से लेकर बेकिंग मोल्ड तक रसोई में इस्तेमाल किया जाने वाला हर बर्तन सिलिकॉन मटेरियल में मौजूद है. सिलिकॉन के बर्तन टूटते नहीं हैं इसी वजह से यह लंबे समय तक चलते हैं, बेहद फ्लेक्सिबल होते हैं और इन पर खरोंच के निशान भी नहीं आते हैं.

यह बर्तन ओवन, फ्रीजर जैसी चीजों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यूं तो इन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है, लेकिन किसी भी अन्य बर्तन की तरह, सिलिकॉन को साफ रखने में मेहनत करनी पड़ती है. अगर आपको भी सिलिकॉन के बर्तनों  को साफ करने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको इसकी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं सिलिकॉन कुकवेयर को नए जैसा चमकाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा.

गर्म पानी का इस्तेमाल करें
क्या आपके सिलिकॉन कुकवेयर बहुत गंदे हो गए हैं? अगर ऐसा है तो सिलिकॉन के बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी आपका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है. यह बर्तनों पर लगी चिकनाई को साफ कर सकता है.  बस एक बर्तन में पानी गर्म करें, उसमें अपना सिलिकॉन बर्तन रखें और इसे 5-10 मिनट तक उबलने दें. थोड़ी देर के बाद चिकनाई निकल जाएगी, जिससे आपका कुकवेयर बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा.

डिश वॉश और कॉर्नस्टार्च पेस्ट  
सिलिकॉन के बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग ​​डिश वॉश और कॉर्नस्टार्च के एक साधारण पेस्ट के सामने टिक नहीं पाते. कॉर्नस्टार्च के साथ थोड़ा सा डिश सोप मिलाएं, फिर इसे अपने सिलिकॉन कुकवेयर पर लगाएं और इसे मुलायम स्पंज से धीरे से रगड़ें और गर्म पानी से धो लें. अपने कुकवेयर को सुखा लें और यह फिर से इस्तेमाल के लिए तैयार है.

सिरके से करें साफ
सिरका किसी भी तरह की चीजों को साफ करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. एक बर्तन में गर्म पानी भरें, उसमें 2 चम्मच सिरका, 2 चम्मच डिश सोप और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. अपने सिलिकॉन कुकवेयर को इस मिक्स में लगभग 30 मिनट तक भीगने दें. फिर, इसे हल्के हाथों से रगड़ें और आप देखेंगे कि सारी गंदगी तुरंत निकल रही है. आपके सिलिकॉन बर्तन ऐसे दिखेंगे जैसे वे सीधे शेल्फ से बाहर निकाले हों.

नमक के साथ रगड़ें
नमक एक नैचुरल क्लीनर है, जो बिना निशान छोड़े  सिलिकॉन बर्तनों पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कुकवेयर पर पर्याप्त मात्रा में नमक छिड़कें और धीरे से रगड़ें. नमक सिलिकॉन कुकवेयर को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी को हटा देगा. यह ट्रिक सिलिकॉन मोल्ड्स की सफाई के लिए काफी कारगर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement