Advertisement

थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया समेत इन 7 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री

अगर आप विदेश घूमने जाने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों की जानकारी दे रहे हैं, जहां भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा ही एंट्री मिल जाती है.

इन 7 देशों में भारतीयों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री इन 7 देशों में भारतीयों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

कई बार आप विदेश घूमने जाने की सोचते हैं लेकिन पासपोर्ट और वीजा अप्लाई करने की सिरदर्दी के कारण घूमने का प्लान छोड़ देते हैं. क्योंकि ऐसे बहुत देश हैं जहां जाने से पहले भारतीयों को वीजा की जरूरत होती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती है. इन देशों में आप बिना वीजा के घूम सकते हैं.

Advertisement

इंडोनेशिया- 

वीजा फ्री दिनों की संख्या- 30
घूमने की जगह- सुमात्रा, जावा और बाली द्वीप 

अगर आप काफी लंबे समय से इंडोनेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये टाइम आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है. अगर आप अधिकतम 30 दिनों के लिए इंडोनेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

थाइलैंड-

वीजा फ्री दिनों की संख्या- 30 
घूमने की जगह- द ग्रांड पैलेस, खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान

थाईलैंड ने इसी साल नवंबर में भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है. थाईलैंड ने यह कदम देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है. थाईलैंड ने भारत के अलावा चीन और कुछ अन्य देशों के नागरिकों को भी वीजा फ्री एंट्री देने की बात कही है. भारतीय पर्यटक 10 नवंबर 2023 से लेकर 10 मई 2024 तक 30 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. 

Advertisement

मलेशिया-

वीजा फ्री दिनों की संख्या-30 
देखने की जगह- पेट्रोनास ट्विन टावर्स, बट्टू गुफाएँ और लेगोलैंड

मलेशिया एक बहुत ही खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन है. मलेशिया अपने प्राचीन बहुसांस्कृतिक जीवन के लिए जाना जाता है. मलेशिया का आइकॉनिक पेट्रोनास ट्विन टावर्स एतिहासिक और लाजवाब है.

अगर आप पहाड़ों, समुद्री किनारों, वन्य जीवों और जंगलों में घूमने का शौक रखते हैं तो मलेशिया एक खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकता है. मलेशिया का खाना भी सैलानियों को काफी पसंद आता है. 

वियतनाम-

वीजा फ्री दिनों की संख्या- 30 
देखने की जगह - कू ची सुरंग, टेंपल ऑफ लिटेरेचर और युद्ध अवशेष संग्रहालय

वियतनाम में एशिया की सबसे बड़ी गुफाएं हैं. यहां आप द्वीपों, जंगलों, धार्मिक स्थानों और कई खूबसूरत चीजों का आनंद ले सकते हैं. यहां के संगमरमर के पहाड़ विशेष आकर्षण के केंद्र हैं. वियतनाम का स्ट्रीट फूड काफी पसंद किया जाता है. स्ट्रीट फूड में आप यहां राइस नूडल सूप और चावल से बने अलग-अलग डिश का आनंद ले सकते हैं.

मालदीव-

वीजा फ्री दिनों की संख्या- 30 
देखने की जगह- माफुशी बीच 

मालदीव न्यूली वेड कपल के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह अपने मनमोहक दृश्यों के कारण जाना जाता है. मालदीव में पर्यटकों के लिए अनगिनत टूरिस्ट स्पॉट हैं. हालांकि, सीबीचेस का नजारा सबसे खास है. इसके अलावा माले एटॉल, सन आईलैंड, बनाना रीफ, अलीमाथा आईलैंड, बायलोमिनेसेंटबीच, आर्टिफिशियल बीच और बारूस आईलैंड भी घूम सकते हैं.

Advertisement

 नेपाल-

वीजा फ्री दिनों की संख्या- वीजा फ्री
देखने की जगह- पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्ध स्तूप और स्वयंभू महाचैत्य 

नेपाल अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. नेपाल में आप हिमालय, हरे-भरे जंगलों और घुमावदार पहाड़ियों को एक्सपलोर कर सकते हैं. माउंट एवररेस्ट सहित दुनिया की आठ सबसे ऊंची चोटियां नेपाल में हैं . बौद्ध मठों को देखने के लिए भी हर साल लाखों सैलानी नेपाल जाते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement