Advertisement

Weight loss: वेट लॉस के चक्कर में 'कंकाल' बनी महिला...वजन हुआ 102 से 40 Kg, अपनाई थी यह तरकीब

Transformation Journey: वाशिंगटन की रहने वाली 2 बच्चों की मां ट्रेसी हचिंसन ने वजन कम करने के लिए गैस्ट्रिक बैलून और गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी (gastric ballon and gastric bypass surgery) कराई थी. उनका वजन इतना कम हो गया है कि वह कंकाल जैसी दिखने लगी हैं.

52 साल की महिला ट्रेसी हचिंसन (Credit: Tracey Hutchinson) 52 साल की महिला ट्रेसी हचिंसन (Credit: Tracey Hutchinson)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

Weight Loss: वजन कम करने के लिए मार्केट में कई तरीके आजकल चर्चा में हैं. जैसे, वेट लॉस पिल्स, वेट लॉस ड्रिंक्स, वेट लॉस सर्जरी आदि. इनमें से वजन कम करने के कुछ ऐसे तरीके हो सकते हैं जो आपको जिंदगी भर के लिए परेशानी बन सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दो बच्चों की मां ने वजन कम करने के लिए सर्जरी कराई. इससे उनका वजन कम तो हुआ लेकिन वह अपने कम हुए वजन से परेशान हो चुकी है और 'कंकाल' जैसी दिखने लगी है. पूरा मामला क्या है ऐसे समझें....

Advertisement

कौन हैं यह महिला

दो बच्चों की इस मां का नाम ट्रेसी हचिंसन (Tracey Hutchinson) है जिनकी उम्र 52 साल है. वाशिंगटन की रहने वाली ट्रेसी का दो साल पहले तक वजन लगभग 102 किलो हुआ करता था. वजन कम करने के लिए उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई थी. उनका वजन तो कम हुआ लेकिन इतने समय बाद भी उनका वजन लगातार कम होता जा रहा है.

पहले हुआ 12 किलो वेट लॉस

ट्रेसी ने इंटरव्यू के दौरान डेली मेल को बताया, 'मेरा बीएमआई भी अधिक था इसलिए जब मैं डॉक्टर्स से मिली तो उन्होंने मुझे गैस्ट्रिक बैलून या इंट्रागैस्ट्रिक बैलून (Gastric balloon) की सलाह दी. गैस्ट्रिक बैलून में सिलिकॉन रबर से बने एक नरम, चिकने और टिकाऊ गुब्बारे को मुंह के माध्यम से एंडोस्कोप द्वारा पेट में डाला जाता है. इसका काम खाने की क्षमता को कम करना और पेट को भरा हुआ रखना होता है. इसे 6 महीने बाद निकाल लिया जाता है और इससे काफी वेट लॉस होता है. गैस्ट्रिक बैलून से मेरा लगभग 12 किलो वजन कम हुआ और फिर जैसे ही उसे पेट से हटाया गया मेरा वापिस से बढ़ गया.'

Advertisement

3 लाख रुपये कम हुए खर्च

ट्रेसी ने बताया, 'सर्जरी में मेरे 5.09 लाख रुपये खर्च हुए थे. यही सर्जरी अगर मैं यूके में कराती तो वहां मुझे लगभग 8.15 लाख रूपये देने होते. तुर्की में सर्जरी कराने पर मुझे यूके की अपेक्षा 3 लाख रुपये कम खर्च करने थे इसलिए मैंने तुर्की में ही सर्जरी करा ली. सर्जरी के 6 महीने तक इंसान का वजन कम होता है जो मेरा भी हुआ लेकिन मैं अब काफी घबरा गई हूं क्योंकि 1 साल के बाद भी मेरा लगातार वजन कम हो रहा है. मेरे शरीर का वजन सिर्फ 41 किलो रह गया है जो हद से ज्यादा कम है. मैं शरीर में सिर्फ हड्डी और त्वचा बची है.’ 

परेशान होकर कराई गैस्ट्रिक सर्जरी

ट्रेसी ने बताया,‘गैस्ट्रिक बैलून से वजन कम होकर वापिस बढ़ जाने से मैं निराश हुई और फिर मैंने तुर्की में गैस्ट्रिक बाईपास कराने का फैसला किया. गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी में पेट में एक छोटी सी थैली बना दी गई थी. यह थैली काफी कम खाने से भी भर जाती थी जिससे मेरा पेट भरा हुआ लगता था और मैं कम खाना खाती थीं. सर्जरी के बाद उन्हें पांच महीने तक काफी अच्छे से रखा गया और मेरा वजन करीब 60 किलो तक आ गया. फिर जून 2022 में मैंने शादी कर ली और उसके बाद दो बच्चे हुए. लेकिन मेरा वेट लॉस अभी भी लगातार हो रहा है जिसके कारण मैं पहचानने में भी नहीं आ रही हूं.' 

Advertisement

डॉक्टर ने दी चेतावनी

साउथ टाइनसाइड और सुंदरलैंड एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में सर्जरी के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. नील जेनिंग (Dr Neil Jennings) ने चेतावनी देते हुए कहा, 'वेट लॉस के लिए जो सर्जरी होती है वह काफी बड़ी होती है और इसके सामान्य नहीं समझना चाहिए. डॉक्टर्स की टीम द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जानी चाहिए और फिर उसके बाद शरीर, बीमारी आदि की जांच करने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचना चाहिए.'

डॉ. नील आगे कहते हैं, 'कुछ लोगों को सर्जरी के लिए मना कर दिया जाता है क्योंकि हम मानते हैं कि उनके लिए सर्जरी फायदेमंद नहीं होगी. यह वो मामले होते हैं जहां ऑपरेशन का जोखिम फायदे से अधिक होता है. कई लोगों को सर्जरी के अलावा वजन कम करने के दूसरे तरीके भी बताए जाते हैं.  मैं सलाह दूंगा कि अगर कोई बाहर सर्जरी कराता है तो पहले उसे रिसर्च करनी चाहिए, डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और उसके बाद ही इतना बढ़ा फैसला लेना चाहिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement