Advertisement

Weight loss: शरीर में इन दो विटामिन की कमी के कारण नहीं घटता वजन, ऐसे करें कमी को पूरा

वजन कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज के साथ काफी सारे फैक्टर्स सही होना जरूरी हैं. अगर किसी का वेट लॉस नहीं होता तो इसका मतलब यह हो सकता है कि उसके शरीर में दो विटामिनों की कमी है. वे विटामिन कौन से हैं? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

(Image credit: Getty images) (Image credit: Getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • वेट लॉस के लिए जरूरी बातें
  • डाइट और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी
  • 2 विटामिन की कमी से वेट लॉस होता है धीमा

शरीर की चर्बी यानी फैट कम करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए हेल्दी डाइट लेनी होती है, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ानी होती है, फास्ट-जंक फूड से दूर रहना होता है और स्ट्रेस लेवल कम करना होता है. इनके अलावा पर्याप्त नींद और विटामिन-मिनरल्स का भी पूरा ध्यान रखना होता है. जब ये सारे फैक्टर्स सही होते हैं तब जाकर किसी भी इंसान का फैट कम होता है. कई ऐसे फैक्टर्स भी होते हैं जो फैट लॉस की प्रोसेस को धीमा कर देते हैं.

विटामिन, मिनरल और हार्मोन की कमी के कारण मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर हो जाता है. ये शरीर के वजन को कम करने की नेचुरल क्षमता को कम कर देते हैं. हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, दो विटामिन फैट लॉस की प्रोसेस को स्लो करते हैं. 

क्या कहती है रिसर्च

Themirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च में बताया गया है कि शरीर में विटामिन डी और विटामिन बी 12 की मात्रा कम होने पर फैट लॉस की स्पीड स्लो हो जाती है. विटामिन डी हड्डी के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन रिसर्च से यह भी साबित होता है कि यह विटामिन कैंसर सेल्स को कम करने, संक्रमण को नियंत्रित करने और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

वहीं लाल रक्त कोशिकाओं और डीएनए के निर्माण के लिए बी विटामिन बी12 की आवश्यकता होती है. इस विटामिन की कमी से थकान, कब्ज, मांसपेशियों में कमजोरी, मेमोरी लॉस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. दोनों विटामिन एक व्यक्ति के मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि हर व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि वह पर्याप्त मात्रा में इन विटामिनों को ले रहा है या नहीं.

रिसर्च में मोटापे और विटामिन डी की कमी के बीच संबंध बताया है. रिसर्च में पाया गया कि जो लोग मोटे या अधिक वजन वाले होते हैं, उनमें विटामिन डी की कमी होती है. इसकी वजह से शरीर में एडिपोकिंस (एक तरह का प्रोटीन) कम होने लगता है और मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. एनर्जी कम खर्च होती है और भूख बढ़ने लगती है. एडिपोकिंस का उत्पादन सही ढंग से ना होने पर टाइप 2 डायबिटीज भी हो सकता है.

महिलाओं पर भी हुई रिसर्च

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, एक रिसर्च में 50 से 75 वर्ष की आयु की 218 अधिक वजन / मोटापे से ग्रस्त महिलाओं को शामिल किया गया. सभी महिलाओं को लो-कैलोरी दी जा रही थी और एक्सरसाइज भी कराई जा रही थी. 
आधी महिलाओं को विटामिन डी सप्लीमेंट और आधी को प्लेसबो दिया गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं ने विटामिन डी लिया था उनका अधिक वेट लॉस हुआ था. 

क्या विटामिन बी12 वजन कम करने में मेरी मदद कर सकता है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, विटामिन बी 12 के सेवन से लंबे समय तक वेट कंट्रोल किया जा सकता है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अन्य रिसर्च में मोटापा और शरीर में फैट के साथ विटामिन बी 12 के संबंध की जांच की गई. इस रिसर्च में 976 रोगियों को शामिल किया गया. निष्कर्ष में पाया गया कि कम विटामिन बी12 का स्तर मोटापे और अधिक वजन से जुड़ा था. यानी कि मोटे लोगों में विटामिन बी12 की कमी पाई जाती है.

विटामिन बी12 और विटामिन डी के सोर्स

विटामिन बी12 प्राप्त करने के लिए अंडा, सोयाबीन, दही, ओट्स, पनीर खा सकते हैं. विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स सूरज की रोशनी है. लेकिन अगर किसी कारण से धूप नहीं ले पाते हैं तो अंडा, गाय का दूध, दही,मशरूम या फिर विटामिन डी3 का सप्लीमेंट डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement