Advertisement

Relationship tips: रिलेशनशिप फेल क्यों हो रहे हैं? शाहिद कपूर ने बताया

आज के समय में रिलेशनशिप अधिक नहीं चल पाते और काफी जल्दी टूट भी जाते हैं. अब ऐसे में रिलेशनशिप टूटने के कुछ कारण भी होते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने रिलेशनशिप टूटने का कारण बताया.

relationship relationship
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

अच्छा रिलेशनशिप वो होता है जिसमें दोनों लोग एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, समझते हैं और एक-दूसरे के साथ लॉयल्टी और विश्वास के साथ रहते हैं. दोनों के बीच खुलकर बात होना बहुत जरूरी है. अगर किसी को कोई परेशानी हो या कोई विचार हो, तो उसे अच्छे से और ईमानदारी से शेयर करना चाहिए.

लेकिन आज के समय में रिलेशनशिप अधिक नहीं चल पाते और काफी जल्दी टूट भी जाते हैं. अब ऐसे में रिलेशनशिप टूटने के कई कारण हो सकते हैं और ये पर्सनल, फैमिली और मेंटल पहलुओं से भी जुड़े हो सकते हैं. हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे जहां उन्होंने इस बारे में बताया कि आज के समय में रिलेशनशिप क्यों फेल हो रहे हैं.

Advertisement

मांगने से बिगड़ता है रिलेशन

शाहिद कपूर ने कहा, 'रिलेशनशिप में आपको देना चाहिए. वो क्या जब आप रिलेशनशिप में मांगने लगते हो ना, वहीं पर रिलेशनशिप मुझे लगता है बिगड़ने भी लगता है. ऐसे में सामने वाले को प्रेशर फील होने लगता है और आपको रियलाइज नहीं होता है कि आप मांग रहे हो, उससे प्रेशर क्रिएट हो रहा है.' 

शाहिद ने आगे कहा, 'आपको लगता है, आपका हक है. अगर आपका हक होता तो वो आ जाता ना. और अगर नहीं आ रहा तो वो बंदा शायद आपके लिए सही नहीं है. या आप उस बंदे के लिए सही नहीं हो, ऐसे भी सोच सकते हो आप.'

'और ये रिलाइजेशन हार्ट ब्रेक के बाद होता है. जब आपका बैलेंस बिगड़ता है, तभी तो रिलाइज होता है ना. तो मूव ऑन कैसे करते हो.'

Advertisement

'आपको दूसरे व्यक्ति को समझने की इच्छा के साथ हर कदम उठाना होगा कि वे क्या पसंद करेंगे और क्या नहीं पसंद करेंगे.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement