अमेरिका के एक उद्योगपति ने उम्र घटाने का अजीबोगरीब दावा किया है. ब्राइन जॉनसन नामक इस शख्स का दावा है कि उन्होंने 1 लीटर प्लाजमा देकर अपने पिता की उम्र 25 साल घटा दी है. उनका कहना है कि उनके पिता 70 साल के हैं और खून चढ़ने के बाद वो 45 साल जैसा महसूस कर रहे हैं. देखें वीडियो.