किस समय और किन जगहों पर ज्यादा काटते हैं Dengue के मच्छर? जानें लक्षण और इलाज. Dengue संक्रमण DEN-1, DEN-2, DEN-3, और DEN-4 virus से फैलता है. इन चारों virus को सीरोटाइप कहा जाता है क्योंकि ये चारों अलग-अलग तरीके से antibody को प्रभावित करते हैं. आप अलग-अलग strain से चार बार भी dengue से संक्रमित हो सकते हैं. डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे में सीधे तौर पर नहीं फैलता है. देखें वीडियो.