71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड का आनंद लिया है. ऐसे मौकों पर पीएम मोदी हमेशा ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आते हैं. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर भी वह कुछ इसी अंदाज में नजर आए.
पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पयजामा पहना था. इसके ऊपर उन्होंने ब्लू कलर की स्लीवलेस जैकेट पहन रखी थी.
photo credit: PTI
पीएम मोदी ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने आउटफिट को ब्लूक शूज के साथ टीमअप किया हुआ था. मोदी हर तरह के आउटफिट पर ब्लैक शूज पहनना ही पसंद करत हैं.
पीएम मोदी के इस लुक को केसरिया रंग की पगड़ी कम्पलीट कर रही थी. पगड़ी पर लाल और पीले रंग का कुछ हल्के डिजाइन भी थे. मोदी ने इस बार पगड़ी बांधने के लिए बंधेज के कपड़े का इस्तेमाल किया था.
राजस्थान और गुजरात में बंधेज के कपड़ा का बड़ा प्रचलन है. कॉटन से मिलते-जुलते बंधेज के कपड़े में हाथ से डिजाइन बनाए जाते हैं.
साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने जोधपुरी बंधेज के कपड़े की पगड़ी सिर पर पहनी थी. उस पगड़ी में लाल और हरे रंग का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिला था.