Advertisement

लाइफस्टाइल

घी के इस्तेमाल से संवारे अपने बाल...

aajtak.in
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
घी के इस्तेमाल से संवारे अपने बाल...
  • 1/6

घी खाने का स्‍वाद बढ़ा देता है आपने ऐसा सुना और आजमाया भी होगा. लेकिन घी का इस्‍तेमाल करके आपने अपने बालों की सुंदरता को भी बढ़ा देते हैं. आयुर्वेद में घी के इन चमत्‍कारी गुणों का उपयोग खूब किया जाता है. देसी घी से बालों की मालिश करने से बाल जल्‍दी बढ़ते हैं.

आइए जानें, घी के ऐसे ही कुछ और फायदेमंद उपायों के बारे में...

घी के इस्तेमाल से संवारे अपने बाल...
  • 2/6

1. अगर आपके बालों में रूसी हो गई है तो बालों की जड़ों में घी और बादाम के तेल की मसाज करने से जल्‍द ही आपको रूसी से छुटकारा मिल जाएगा. इससे सिर की त्वचा में रूखापन भी नहीं आता.

  • 3/6

2. बालों को मुलायम बनाकर उलझन से मुक्त करना चाहते हैं तो इसका प्रयोग जैतून के तेल के साथ करना भी एक बढ़ि‍या विकल्प है.

Advertisement
  • 4/6

3. अगर आपके बाल पोषण की कमी से दोमुंहे हो रहे हैं तो घी की मसाज इसमें काफी फायदेमंद रहेगी.

  • 5/6

4. अगर आप लंबे बाल पाना चाहते हैं तो बालों में घी की मालिश करें और उसमें आंवला या फिर प्याज का रस मिलाकर लगाएं. 15 दिनों में 1 बार ऐसा करने से बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं.

  • 6/6

5. बालों को प्राकृतिक चमक देने के लिए घी को हल्‍का गुनगुना करें और 20 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों में नींबू का रस लगाकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद इसे धो लें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement