Advertisement

लाइफस्टाइल

61 साल की उम्र में बने मॉडल, इस भारतीय की फिटनेस कर रही हैरान

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/14

मॉडलिंग की दुनिया जहां युवाओं से भरी पड़ी है वहीं भारत के दिनेश मोहन ने एक सीनियर एज फैशन मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है. दिनेश अपनी फिटनेस और स्टाइल से युवा मॉडल्स को कड़ी टक्कर देते हैं. दिनेश के बारे में सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर बहुत देर से 61 साल की उम्र में शुरू किया.



फोटो- इंस्टाग्राम

  • 2/14

गुड़गांव के रहने वाले दिनेश के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. अपनी जवानी के दिनों में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 44 साल तक दिनेश इतने मोटे थे कि वो मुश्किल से ही कहीं उठ-बैठ पाते थे. दिनेश को ज्यादा खाने की ऐसी आदत पड़ गई थी कि उनकी बॉडी के कई फंक्शन ने काम करना बंद कर दिया था.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 3/14

मोटापे की वजह से उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था. एक साल तक तो दिनेश बिस्तर से भी नहीं उठ पाए थे. दिनेश ने बताया, 'अपनी निजी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव की वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था. 2004 में मैं अपनी नौकरी से ब्रेक लेकर अपनी बहन के पास रहने चला गया पर वहां जाने के बाद हालात और खराब हो गए.'


फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
  • 4/14

'मेरी जिंदगी पूरी तरह बिखर गई थी. मेरे आसपास के लोग मजे से अपनी जिंदगी जी रहे थे लेकिन 44 साल की उम्र में मैं पैसों से लेकर पर्सनल लाइफ हर चीज में असफल था. मैं हर दिन उदासियों में डूबता जा रहा था जिसकी वजह से मेरी खराब खान-पान की आदत बढ़ती गई.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 5/14

इस समय दिनेश का परिवार उनके साथ खड़ा रहा और उन्होंने खुद को ऐसे परिस्थितियों से बाहर निकालने की ठान ली. दिनेश ने 2014 में जिम ज्वाइन किया.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 6/14

दिनेश नियमित रूप से एक्सरसाइज करने लगे. दिनेश एक घंटे वर्कआउट करते थे जिसमें 40 मिनट तक वो कार्डियो करते थे और 20 मिनट तक वेट ट्रेनिंग करते थे. वो हर दिन 50 पुश अप्स करते थे.


फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
  • 7/14

दिनेश ने अपने खान-पान को लेकर कई तरह के बदलाव किए. वो पूरी तरह से शाकाहारी बन गए और सिर्फ फल और सब्जियां खाने लगे.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 8/14

दिनेश की कोशिशों का नतीजा 8 महीनों में दिखने लगा. उनका मेकओवर देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनकी फिटनेस देखकर उनके फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 9/14

2016 में दिनेश को अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.


फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
  • 10/14

दिनेश ने बताया, 'कई ऐसे कपड़े थे जो अपने मोटापे के कारण मैं चाहकर भी नहीं पहन पाता था. वजन घटने के बाद ही मैंने फिर से शॉपिंग शुरू कर दी. एक समय था जब मैं बिस्तर पर से उठ भी नहीं पाता था और अब मैं रैंप पर कैटवॉक करता हूं. ये मेरे लिए बहुत इमोशनल था.'


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 11/14

वैसे तो दिनेश शर्मीले स्वभाव के हैं लेकिन कैमरे के सामने खुलकर आते हैं. देर से करियर शुरू करने के बाद भी दिनेश मोहन को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 12/14

61 साल की उम्र में दिनेश ने मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्हें कई मैगजीन में फोटोशूट के ऑफर मिलने लगे. दिनेश सलमान खान की फिल्म भारत में भी नजर आ चुके हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 13/14

उनका कहना है कि कुछ लोगों को मेरी जर्नी प्रेरणादायक लगती है जबकि कुछ लोग पूछते हैं कि इस उम्र में मैं युवाओं जैसे कपड़े क्यों पहनता हूं लेकिन लोग इसके पीछे की कहानी नहीं जानते हैं. मेरे लिए एज बस एक नंबर है.


फोटो- इंस्टाग्राम

  • 14/14

मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा दिनेश मोटिवेशनल स्पीकर का भी काम करते हैं और लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी लाते हैं और सही दिशा दिखाते हैं.


फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement