Advertisement

लाइफस्टाइल

अद्भुत घड़ी में बच्चे का जन्म, बर्थ टाइम और वजन सब कुछ 9/11

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • 1/5

अमेरिका में जन्मे एक नवजात शिशु को अगर करिश्मा या चमत्कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बच्चे की जन्म तिथि, जन्म का समय और वजन के बारे में सुनकर ही लोग आश्चार्य में पड़ रहे हैं. दरअसल इस बच्चे का जन्म 9/11 यानी 11 सितंबर को हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 2/5

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्ची के पैदा होने का समय भी 9:11  यानी रात 9 बजकर 11 मिनट है. इस बच्ची के वजन के बारे में सुनकर आप और भी ज्यादा हैरान रह जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 3/5

इस बच्ची का जन्म 9 एलबीएस 11 औंस है. साधारण शब्दों में समझाएं तो बच्चे का वजन लगभग 4 किलो और 300 ग्राम है. यहां भी 9/11 का संयोग बन रहा है. कैमेट्रायोन ब्राउन के गर्भ से जन्म लेने वाले इस नवजात शिशु का नाम क्रिस्टियाना ब्राउन रखा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
  • 4/5

नन्ही क्रिस्टियाना के पिता जस्टिन ब्राउन ने बताया कि जैसे ही बच्चे के जन्म की तिथि, वक्त और वजन के बारे में पता लगा, मानो पूरे अस्पताल में सनसनी मच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 5/5

आज से ठीक 18 साल पहले 11 सितंबर 2001 (9/11) को अमेरिका में हुए आतंकी हमले ने दुनिया को हिला कर रख दिया. दुनिया के सबसे ताकतवर देश में आतंकियों ने ऐसी तबाही मचाई जिसको पूरी दुनिया में कोई भी भुला नहीं सकता है. 11 सितंबर 2001 को उस दिन 19 आतंकियों ने चार विमान हाईजैक किए थे जिसमें से दो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से जाकर टकरा गए थे. इस हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement