दुनियाभर की महिलाओं पर वर्जिन दिखने का ऐसा दबाव है कि उन्हें वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी का रुख करना पड़ रहा है. अब वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी पर प्रतिबंध को लेकर ब्रिटेन में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस सर्जरी को बैन करने की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि महिलाओं पर नैतिक दबाव बनाकर उन्हें जबरन वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी का शिकार बनाया जा रहा है.
वर्जिनिटी रीस्टोरेशन की इस प्रक्रिया पर कई वजहों से बैन लगाए जाने की मांग की जा रही है. ये सर्जरी करवाने के लिए महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है. दरअसल, सामाजिक बहिष्कार का डर दिखाकर महिलाओं को सर्जरी के लिए मजबूर किया जा रहा है. कई मामलों में जबरदस्ती भी उनकी सर्जरी कराई जा रही है. मुस्लिम देशों में महिलाओं पर ये दबाव और भी ज्यादा है.
अब तक ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं जहां परिवार के किसी सदस्य को महिला की वर्जिनिटी के बारे में पता चलने के बाद उनकी हत्या कर दी गई. बता दें कि वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी के जरिए आर्टिफिशियल हाइमन लगा दी जाती है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी को बैन किया जाता है तो गोपनीय तौर पर वर्जिनिटी रीस्टोरेशन करवाने के मामले बढ़ने का खतरा हो सकता है, जो कि गैर कानूनी होगा.
जनरल मेडिकल काउंसिल (जीएमसी) के निर्देशानुसार किसी भी महिला की जबरन सर्जरी करवाना संदेह के दायरे में आता है जिस पर सवाल उठने चाहिए.
मिडिल ईस्टर्न वूमेन एंड सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर हलालेह ताहेरी ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि लंदन में मोरक्को की एक छात्रा अपने पिता के डर से छिपकर रह रही है.
साल 2014 में यह 26 वर्षीय छात्रा ब्रिटेन गई थी, जहां उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
जब पिता को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी को वापस मोरक्को बुला लिया और वहां उसका वर्जिनिटी टेस्ट करवाया.
वर्जिनिटी टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद छात्रा को पिता से ही खतरा हो गया और वह भागकर दोबारा ब्रिटेन आ गई. इसके बाद पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या करवाने के लिए एक शख्स को उसके मर्डर की सुपारी दे दी.
मोरक्को की एक 40 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर ने भी बीबीसी को बताया कि 20 साल की उम्र में उन पर भी यह सर्जरी कराने को लेकर काफी दबाव बनाया गया था. उन्होंने कहा, अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होता है तो मैं कभी उस पर ये सर्जरी करवाने का दबाव नहीं बनाउंगी.