Advertisement

लाइफस्टाइल

वैज्ञानिकों ने बनाया आसान गर्भनिरोधक, रोज नहीं खानी होगी गोली

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/13

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल यानी गर्भनिरोधक गोली खाना याद रखना हर महिला को एक बड़ा काम लगता है. रोजमर्रा के काम में फंस कर महिलाएं एक दिन भी गोली खाना भूल जाएं तो दिमाग पूरे दिन टेंशन बनी रहती है. लेकिन महिलाओं की इस दिक्कत को वैज्ञानिकों ने कम करने का काम किया है.

  • 2/13

द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खोज निकाला है जिसे बस महीने में एक बार लेना होगा. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जिलेटिन कैप्सूल का परीक्षण अब तक केवल सूअरों पर किया गया है.

  • 3/13

टेस्ट में पाया गया कि इस कैप्सूल से निकलने वाला पॉलीमर स्ट्रक्चर पेट में कम से कम तीन सप्ताह तक रहता है और प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए सिंथेटिक हार्मोन रिलीज करता है.

Advertisement
  • 4/13

वैज्ञानिकों की मानें तो अनियोजित गर्भ को रोकने के लिए ये बेहद प्रभावी हो सकता है. ये पहला ऐसा उदाहरण है जब इस तरह के प्रयोग का उपयोग गर्भ निरोधक के लिए किया गया है.

  • 5/13

ये परीक्षण मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगर ने किया. लैंगर का मानना है कि ये पहले से ही मौजूद कॉन्ट्रासेप्टिव के अन्य तरीकों में विकल्प के तौर पर काम करेगा.

  • 6/13

वैज्ञानिक जल्द ही ऐसी गोलियां लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं जिसे सिर्फ निगलने से ही अल्जाइमर और कई तरह की मानसिक बीमारियों को दूर किया जा सकेगा.

Advertisement
  • 7/13

साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन जर्नल में लैंगर और उनके साथियों ने इस कॉन्ट्रासेप्टिव कैप्सूल और पॉलीमर सिस्टम को बनाने के विचार और अनुभव साझा किए.
 

  • 8/13

उन्होंने बताया कि इस चीज को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है कि कैप्सूल खाने से हार्मोन किस मात्रा में रिलीज होगा और ये बॉडी में किस तरीके से काम करेगा.

  • 9/13

यूके की फैकल्टी ऑफ सेक्शुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर की उपाध्यक्ष डॉक्टर डायना मंसूर ने इस स्टडी पर अपनी खास टिप्पणी दी है.

Advertisement
  • 10/13

डायना मंसूर का कहना है कि मंथली ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल का आइडिया बहुत अच्छा है और इससे लोगों तक गर्भनिरोधक के अन्य विकल्प भी पहुंच सकेंगे.

  • 11/13

डायना मंसूर ने बताया कि मंथली ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल हर दिन लिए जाने वाली गोली से कई मायने में ज्यादा सुविधाजनक है.

  • 12/13

नॉर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उसे खाना याद रखना बहुत जरुरी बन जाता है. रिपोर्ट का दावा है कि 100 में से करीब नौ महिलाएं हर दिन कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेती हैं.

  • 13/13

स्टडी के अनुसार कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेने वाली महिलाओं में हर साल एक महिला सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होती है क्योंकि वो इसे खाना भूल जाती है.

Advertisement
Advertisement