Advertisement

लाइफस्टाइल

ब्यूटी क्वीन थी शादीशुदा, एक बच्चे की मां, राज खुला तो छिना खिताब

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • 1/10

पूर्व मिस यूक्रेन रह चुकीं वेरोनिका डेडुसेनको ने मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. पूर्व मिस यूक्रेन ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. सितंबर 2018 में मिस यूक्रेन के खिताब पर कब्जा जमाने वाली डेडुसेनको को मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से भी रोक दिया गया है.

  • 2/10

मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने जिस वजह से 24 साल की वेरोनिका डेडुसेनको से मिस यूक्रेन का खिताब छीना और उन्हें प्रतिभागी बनाने से इनकार किया है, वो बेहद चौंकाने वाली है.

  • 3/10

डेडुसेनको के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने शादीशुदा होने और एक बच्चे की मां होने की वजह से उन्हें यह सजा दी गई है.

Advertisement
  • 4/10

डेडुसेनको अपने साथ हुए इस बर्ताव को अमानवीय मानती हैं. वह चाहती हैं कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं की आयोजक संस्थाएं महिलाओं के साथ भेदभाव पर अपने नियम-कानून में बदलाव करें.

  • 5/10

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रिटिश ह्यूमन राइट वकील रवि नायक और बेटे की तस्वीर भी साझा की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'एक बच्चे की मां और शादीशुदा होने की वजह से मेरे साथ ऐसा सुलूक हुआ है.'

  • 6/10

इतना ही नहीं, डेडुसेनको ने इस पोस्ट में ये भी लिखा कि उन्हें अपना क्राउन वापस नहीं चाहिए. वे सिर्फ इसके कानूनों में बदलाव की मांग कर रही हैं, ताकि भविष्य में महिलाओं के साथ ऐसा भेदभाव न हो.

Advertisement
  • 7/10

वहीं, ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आयोजकों का कहना है कि डेडुसेनको ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते वक्त महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाई थी.

  • 8/10

वेरोनिका डेडुसेनको ने नामांकन के वक्त शादीशुदा होने और एक बच्चे की मां होने का जिक्र नहीं किया था. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद उनसे मिस यूक्रेन का खिताब भी छीन लिया गया.

  • 9/10

वेरोनिका डेडुसेनको ने इसे खुद के साथ नाइंसाफी बताते हुए 'राइट टू बी ए मदर' नाम से कैंपेन भी चलाया था.

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि 14 दिसंबर 2019 को लंदन में 69वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन होने जा रहा है. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की है.

Advertisement
Advertisement