आजकल हर कोई मोबाइल पर पूरी तरह से निर्भर हो चुका है. मोबाइल के बिना ऐसा लगता है जैसे कि जिंदगी ठहर सी गई है. कहीं मोबाइल साथ न छोड़ दे, इसलिए लोग पूरे टाइम चार्जर साथ लेकर चलते हैं. अगर आप चार्जर भूल भी जाते हैं तो एयरपोर्ट, स्टेशनों, होटल, पब्लिक टॉयलेट, शॉपिंग सेंटर और अन्य जगहों पर मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट की की सुविधा होती है.
photo credit: Getty images
ज्यादातर लोग जगह-जगह लगे यूएसबी पोर्ट से अपना मोबाइल जोड़ कर बैटरी चार्ज करने लगते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करना कितना सुरक्षित है?
इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा रहता है. यूएसबी कॉन्डम आपके मोबाइल को यूएसबी पोर्ट से सुरक्षित रखने का काम करता है. ये छोटा सा गैजेट आपके मोबाइल को साइबर अटैक से बचा सकता है.
यूएसबी कंडोम एक डाटा ब्लॉकर की तरह काम करता है. इसका इस्तेमाल कर आप बिना किसी टेंशन के अपना फोन पब्लिक यूएसबी पोर्ट पर लगा सकते हैं.
यूएसबी कॉन्डम वास्तविक कॉन्डम की तरह लेटेक्स नहीं होते हैं, लेकिन ये काफी हद तक आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा करते हैं. यूएसबी कॉन्डम का फोन को 'जूस जैकिंग' से बचाते हैं.
क्या है जूस जैकिंग?
'जूस जैकिंग' एक तरह का साइबर अटैक है. इसमें सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट के जरिए मोबाइल डेटा तक पहुंचा जा सकता है. इसके जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है जो आपकी निजी जानकारी को हैकर्स तक पहुंचाते हैं.
मालवेयर इंस्टॉल होते ही आपका फोन ब्लॉक हो सकता है और आपके पासपोर्ट और घर के पते जैसी संवेदनशील जानकारियां आसानी से चुराई जा सकती हैं.
यूएसबी कॉन्डम एक छोटे यूएसबी एडॉप्टर की तरह होते हैं, जिनमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट होते हैं.
यूएसबी कॉन्डम एडॉप्टर मोबाइल को पावर सप्लाई करता है लेकिन डेटा एक्सचेंज को पूरी तरह रोक देता है. साइबर विशेषज्ञ भी लोगों को यूएसबी कॉन्डम के इस्तेमाल की सलाह देते हैं.
ये कॉन्डम एडॉप्टर इतना छोटा होता है कि आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. भारत में यह 500 से 1000 रुपए में ऑनलाइन उपलब्ध है.
आए दिन हम समाचारों में साइबर अटैक और धोखाधड़ी से जुड़े मामले देखते हैं. इस तरह की घटनाओं में भारत में भी बढ़ती जा रही हैं.
आपके स्मार्टफोन में मौजूद जानकारी को हासिल कर कोई आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है. इसके अलावा में मौजूद सभी महत्वपूर्ण पासवर्ड हैकर्स के पास जा सकते हैं.
इतना ही नहीं, आप जो चैट करते हैं या जिन लोगों के साथ आप वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करते हैं, वो सारा डाटा भी हैकर्स के कंट्रोल में आ जाता है.
ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आती हैं जब हैकर्स डाटा चोरी कर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं.
यूएसबी कॉन्डम आपकी इसी महत्वपूर्ण प्राइवेसी को बचाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल करने के बाद आप निश्चिंत होकर किसी भी चार्जिंग पोर्ट से डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं.