Advertisement

लाइफस्टाइल

यूरीन रोकने पर आपके शरीर के साथ क्या होता है?

aajtak.in
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • 1/11

आपको यकीन न हो पर टॉयलेट न जा पाने की स्थिति में, एक वयस्क व्यक्ति के ब्लैडर में करीब आधा लीटर तक की यूरीन रोकने की क्षमता होती है. हमारा ब्लैडर वॉल छोटे-छोटे रिसेप्टर्स से बना होता है जो ब्लैडर भर जाने का संदेश दिमाग तक पहुंचाने का काम करता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/11

अच्छी बात यह है कि ज्यादातर इंसानों का ब्लैडर फंक्शन पर अच्छा कंट्रोल होता है. ब्लैडर भर जाने का संदेश दिमाग तक पहुंचते ही कुछ लोग तुरंत टॉयलेट चले जाते हैं, जबकि कुछ लोग बाथरूम न जाने की स्थिति में यूरीन को रोक लेते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/11

यूरीन रोकने का बॉडी पर क्या असर होता है?

अमेरिकन ब्लॉगर माइकल अरंडा ने अपने शो में बताया है कि जब इंसान सोच लेता है कि उसे अभी पेशाब नहीं करना है तो वह अपने ब्लैडर का बेलनाकार स्फिंक्टर, यूरेथ्रा को कसकर बंद कर लेता है जिससे यूरीन लीक नहीं हो पाता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/11

ब्लैडर की ये छोटी-छोटी मांसपेशिया बहुत काम की हैं, लेकिन आपको लंबे समय तक इन पर दबाव नहीं डालना चाहिए. जो लोग अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं उन्हें लॉग ट्रिप के दौरान पेशाब को रोकने की आदत होती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/11

अगर आप लंबे समय तक यूरीन को रोककर रखने की आदत बना रहे हैं तो ये आपके शरीर पर बुरा असर डाल सकता है. खासतौर से यूरीन रोकने की वजह से बॉडी में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/11

शो में वीडियो के जरिए समझाया गया है कि यूरीन को लगातार रोककर रखने से ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं जिससे यूरीन को रोकने की क्षमता वक्त के साथ कम होने लगती है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/11

बहुत देर तक यूरीन रोकने से आपके शरीर में कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया भी पैदा हो सकते हैं, जिससे UTI (यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) या ब्लैडर इंफेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/11

टाइको ब्राहे एक डेनिश खगोलशास्त्री थे. ब्राहे ने कई तरह की खोज की थी. उनके बारे में कहा जाता है कि एक लैक्चर के दौरान वह लोगों से भरे बैंकेट हॉल से सिर्फ इसलिए नहीं निकले थे क्योंकि वह इसे शिष्टाचार के खिलाफ मानते थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/11

इस दौरान उन्होंने यूरीन को रोके रखा था. घर आने के बाद जब वो टॉयलेट करने गए तो वह पेशाब नहीं कर पा रहे थे और यूरीन ब्लैडर फट जाने से उनकी मौत हो गई.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/11

अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोगों के ब्लैडर ब्राहे की तरह नहीं होते हैं. इसलिए सभी मामलों में ऐसे परिणाम नहीं आते. इस स्थिति में ज्यादातर लोग का पेशाब खुद ब खुद लीक होने लगता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/11

ब्लैडर उन्हीं मामलों में फटता है जब वो पहले से किसी दूसरे कारणों की वजह से डैमेज हो.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement