Advertisement

लाइफस्टाइल

क्या इस वजह से यंग एडल्ट स्टार्स की हो रही है मौत?

रोहित
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • 1/4

पिछले साल एडल्ट इंडस्ट्री ने कई यंग स्टार्स को खोया. यह सिलसिला इस साल भी चल पड़ा है. पिछले साल शैला स्टाइल्ज, अगस्त एम्स की मौत के कुछ ही दिनों बाद खबर आई कि यूरी लव भी दुनिया को अलविदा कह गईं. और अब 23 साल की ओलिविया नोवा. आखिर क्या है जो वजह बन रहा है इनकी मौत का?
ज्यादातर लोग एडल्ट फ़िल्में देखते हैं लेकिन छुप-छुपकर, कोई भी इसके बारे में खुलकर बात नहीं करता. विदेशों में थोड़ा माहौल खुला है लेकिन वहां भी इसे हेय दृष्टि से ही देखा जाता है. फैंस का मानना है कि युवा एडल्ट स्टार्स को इंडस्ट्री से मदद और सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

  • 2/4

ओलिविया नोवा:
ओलिविया की मौत की सही वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है लेकिन माना जा रहा है कि वे अकेलेपन से जूझ रही थीं. पिछला क्रिसमस भी उन्होंने अकेले ही मनाया था.

  • 3/4

यूरी लव:
एडल्ट की दुनिया की एक और स्टार यूरी लव महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. यूरी ने लगभग 200 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. वे अवसाद से ग्रसित थीं और नशे के ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
  • 4/4

अगस्त एम्स:
सिर्फ 23 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री की ऊंचाइयों को छूने वाली अगस्त डिप्रेशन से भी जूझ रही थीं. उन्होंने सुसाइड कर लिया था.
शैला स्टाइल्ज:
लगभग 400 पोर्न फिल्मों में काम करने वाली शैला का निधन पिछले साल नवंबर में हुआ था. वे सो रही थीं और नींद में ही दुनिया को अलविदा कह गईं थी. उनकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement