Advertisement

रिलेशनशिप

उम्र के साथ प्यार को लेकर कुछ इस तरह बदल जाते हैं मर्द

aajtak.in
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/7

ज्यादातर लड़कियों को लगता है कि लड़कों को सिर्फ खूबसूरत लड़की की ही चाहत होती है. वैसे उनका ऐसा सोचना पूरी तरह गलत भी नहीं है लेकिन सारे लड़के ऐसे हों ये भी जरूरी नहीं है. प्यार के मामले में जितना महत्व व्यक्त‍ित्व का होता है उतनी ही अहम भूमिका उम्र की भी होती है. आइए जानें, प्यार के बारे में किस उम्र में लड़के क्या-क्या सोचते हैं...

  • 2/7

15-25 साल की उम्र के बीच के लड़के अक्सर लड़कियों की सुंदरता की तरफ खिंचते हैं क्योंकि उनमें मैच्योरिटी की कमी होती है.

  • 3/7

25-30 साल की उम्र के लड़के इमोशनली स्ट्रॉन्ग लड़कियों की तरफ झुकाव महसूस करते हैं क्योंकि उनमें से ज्यादातर पहले बहुत खराब रिश्ते में रह चुके होते हैं.

Advertisement
  • 4/7

30 की उम्र पार करने के बाद लड़कों को समझ में आ जाता है कि सुंदरता हमेशा नहीं रहती लेकिन एक समझदार पार्टनर हमेशा साथ रहता है.

  • 5/7

35 पार के सिंगल पुरुष को एक स्मार्ट महिला की तलाश होती है जो उसकी जिंदगी में प्यार और सपोर्ट का तालमेल बैठाकर चल सके.

  • 6/7

बढ़ती उम्र के साथ ही पुरुष ज्यादा समझदार और परिपक्व हो जाते हैं और वे समझने लगते हैं कि उनकी पार्टनर उनसे क्या चाहती है.

Advertisement
  • 7/7

अब लड़के और पुरुष इस बात से पूरी तरह सहमत होते हैं कि बिना पाटर्नर के सपोर्ट के सर्वाइव कर पाना बहुत मुश्क‍िल है, इसलिए वह एक समझदार पार्टनर की तलाश करते हैं.

Advertisement
Advertisement