Advertisement

रिलेशनशिप

ब्रेकअप के बाद ये काम करती है आपकी एक्स...

aajtak.in
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/9

हर रिश्ते की हैपी एंडिंग नहीं होती. कई बार छोटी-छोटी बातों पर ही ब्रेकअप हो जाता है. जब आप अपने टूटे दिल को सहला रहे होते हैं या कोई सहारा ढूंढ रहे होते हैं तो जानें कि आपकी एक्स उस समय क्या कर रही होती है -

  • 2/9

1. सोशल मीडिया पर जाकर वह आपकी तस्वीर को घूरती है और पुरानी बातों को याद करती है...

  • 3/9

2. तरह-तरह से अपने एक्स से यानी आपसे दोस्ती करने की कोशिश करती है.

Advertisement
  • 4/9

3. घर के किसी एक कोने में जाकर ऐसे ही बेतरतीब और अस्त-व्यस्त भी हो सकती है.

  • 5/9

4. गम भुलाने का बहाना लेकर वह भी आपकी तरह शराब पीती है.

  • 6/9

5. पुरानी तस्वीरों और मैसेज को बार-बार निकालकर देखती और पढ़ती है.

Advertisement
  • 7/9

6. एक बार फिर किसी सच्चे प्यार की तलाश भी करती है.

  • 8/9

7. सहेलियों और कॉमन फ्रेंड्स से आपके बारे में बुरी बातें करती होगी. एेसा इसलिए ताकि वह आपको भुला सके और अच्छे पलों की याद से ज्यादा तकलीफ न हो.

  • 9/9

8. अगर उसे कोई नया पार्टनर मिलता है तो वह आपके साथ उसकी तुलना जरूर करती होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement