गूगल CEO सुंदर पिचाई के बारे में कौन नहीं जानता है. हाल ही में उन्होंने अपने नाम एक और कीर्तिमान बना लिया है. अब पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ होंगे. सुंदर पिचाई की उपलब्धियां तो जगजाहिर हैं पर बहुत कम लोग उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं. आइए जानते हैं सुंदर पिचाई की प्रेम कहानी के बारे में.
इनकी प्रेम कहानी बहुत ही सिंपल है. सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि हैं और वो पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं. दोनों ने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है. दोनों एक ही बैच में थे. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे.
दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत वक्त बिताते थे. समय के साथ-साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई. फाइनल ईयर में आकर पिचाई ने अंजलि को प्रपोज कर दिया और अंजलि ने इसके लिए तुरंत हां कर दिया.
सुंदर पिचाई ने खुद एक बार आईआईटी खड़गपुर में अपनी प्रेम कहानी सुनाते हुए बताया था कि उस समय स्मार्टफोन के बिना एक-दूसरे से मिलना और बात करना कितना मुश्किल होता था.
उन्होंने बताया कि उस समय वहां कॉलेज का एक ही गर्ल्स हॉस्टल था. अंजलि से बात करने के लिए पिचाई गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े हो जाते थे और जब भी कोई लड़की हॉस्टल के अंदर जाती थी तो वो उससे अंजलि को भेजने के लिए कहते थे. फिर वह लड़की हॉस्टल में जाकर चिल्लाती- 'अंजलि, तुमसे मिलने के लिए सुंदर बाहर खड़ा है.'
पर इनके प्रेम की असली परीक्षा कॉलेज के बाद हुई जब सुंदर को आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना पड़ा और अंजलि भारत में हीं रहीं. उस समय सुंदर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी.
सुंदर ने बताया कि कैसे वो और अंजलि बड़ी मुश्किल से एक-दूसरे से बात कर पाते थे. एक दौर ये भी आया जब दोनों के बीच 6 महीनें तक कोई बात नहीं हुई. पर इसका असर उनके रिश्ते पर नहीं पड़ा.
इन दूरियों ने उनके रिश्ते को और मजबूत कर दिया. दूर रहने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.
जल्दी ही अंजलि की भी जॉब अमरिका में लग गई और सुंदर भी एक सेमीकंडक्टर फर्म में नौकरी करने लगे थे. एक सिक्योर नौकरी लगने के बाद सुंदर को लगा कि अब अपने प्यार को जीवनसाथी बनाने का वक्त आ गया है.
सुंदर ने भारत आकर अंजलि के माता-पिता से शादी की इजाजत मांगी. परिवार की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी की और वापस से अमेरिका जाकर बस गए.
लोग अंजलि को सुंदर का लकी चॉर्म कहते हैं. गूगल के सीईओ बनने से पहले सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ पद का ऑफर मिला था. इसके अलावा याहू और ट्विटर से भी उन्हें अच्छे ऑफिर मिले थे.
इतने अच्छे ऑफर देखकर सुंदर ने गूगल छोड़ने का पूरा मन बना लिया था. लेकिन उनकी पत्नी अंजलि ने उन्हें गूगल न छोड़ने की सलाह दी. सुंदर ने अंजलि की बात मानकर गूगल में ही रहने का मन बना लिया.
आज सुंदर पिचाई दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफल कंपनी गूगल के सीईओ के तौर पर जाने जाते हैं. सुंदर और अंजलि अमेरिका के लॉस एटलॉस हिल्स में रहते हैं.
दुनिया के इतने सफल और अमीर व्यक्ति होने के बावजूद सुंदर पिचाई का रहन-सहन बहुत साधारण है.
दोनों के दो बच्चें हैं. उनकी बेटी का नाम किरन है जबकि बेटे का नाम काव्य है.