Advertisement

रिलेशनशिप

जानिए, किस राशि का पार्टनर आपके लिए रहेगा बेस्ट

aajtak.in
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/13

हर किसी के दिल में ऐसे लाइफ पार्टनर की चाहत होती है जो उसके हर सुख-दुख में साथ दे और पूरी जिंदगी उसका साथ निभाए. रिश्ता मजबूत रहे इसके लिए दो लोगों के बीच सही तालमेल जरूरी है, ऐसा न होने पर कभी-कभी ब्रेकअप की भी स्थिति आ जाती है. ज्योतिष की प्रमुख वेबसाइट Astroyogi के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं किस राशि के लोग किसके लिए सही पार्टनर साबित होते हैं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/13

मेष और कुंभ राशि

इन दोनों राशि के लोगों के बीच बहुत मजबूत रिश्ता होता है और यह एक अच्छे कपल और मैच साबित होते हैं.मेष और कुंभ राशि के जातकों को एडवेंचर करना पसंद होता है और दोनों को एक-दूसरे की कंपनी बहुत पसंद आती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/13

वृषभ और कर्क राशि

इस राशि के लोग अपने रिलेशनशिप को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वृषभ और कर्क राशि के जातक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और दोनों के बीच बेहतर समझ होती है. यह दोनों आपसी समझ से एक मजबूत बंधन बनाते हैं और हर घड़ी में एक-दूसरे का साथ देते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/13

मिथुन और कुंभ राशि

यह दोनों एक-दूसरे का भावनात्मक सहारा बनते हैं. दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है. यह अपने रिश्ते में एक-दूसरे को पूरी आजादी देते हैं. मिथुन और कुंभ राशि के जातक एक-दूसरे की ओर बहुत आकर्षित होते हैं और जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव को साथ मिलकर पार करते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/13

कर्क और मीन राशि

कर्क और मीन राशि के लोगों के बीच का संबंध सबसे अच्छा होता है. इन दोनों की प्रकृति जल के समान शांत होती है और दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. इन राशि के लोग बीच अच्छी तालमेल होती है और दोनों के बीच मजबूत बंधन होता है. यह दोनों एक-दूसरे से खूब हंसी मजाक भी करते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/13

सिंह और धनु राशि

इन दोनों राशि के लोग प्यार को लेकर बेहत भावुक होते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं. इन दो राशियों के लोग अपने संबंध को बहुत दिलचस्प बनाकर रखते  हैं और यह दोनों लगभग एक ही तरीके से सोचते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/13

कन्या और वृषभ राशि

कन्या और वृषभ दोनों का तत्व पृथ्वी है और दोनों राशियों में एक बेहतर समझ होती है. ये दोनों शांत स्वभाव के होते हैं और यही बात उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है. दोनों एक-दूसरे के प्रति वफादार और ईमानदार होते हैं और इस वजह से उनका रिश्ता लंबे समय तक चलता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/13

तुला और मिथुन राशि

तुला और मिथुन राशि के बीच का अद्भुत मेल इनके संबंध को बहुत मजबूत बनाता है. यह दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते रहते हैं. यह दोनों सूझबूझ औरआपसी समझ के साथ अपने रिश्ते में शांति बनाए रखते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/13

वृश्चिक और कर्क राशि

इन दो राशियों के बीच संबंध अच्छा होता है. यह दोनों एक-दूसरे को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं. दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं और जीवन की हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/13

धनु और मेष राशि

मेष और धनु दोनो का तत्व अग्नि है और एक-दूसरे के साथ अच्छी तालमेल रखते हैं. वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक-दूसरे का पूरा ख्याल भी रखते हैं. यह दोनों अपने रिलेशनशिप या जीवन में आने वाली समस्याओं का मिलकर सामना करते हैं. इन दोनों राशि के जातक बहुत जुनूनी होते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/13

मकर और वृषभ राशि

मकर और वृषभ का संबंध ज्योतिष में उत्कृष्ट मैच माना जाता है. वे जीवन भर एक-दूसरे के साथ रहने की शक्ति रखते हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं. दोनों अपने रिश्ते में अंतहीन प्यार रखते हैं और वे दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/13

कुंभ और मिथुन राशि

कुंभ और मिथुन राशि का संबंध मनोवैज्ञानिक संबंध है. यह दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक-दूसरे की परवाह भी करते हैं.  यह लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि लोग क्या कहेंगे. यह दोनों हरफनमौला स्वभाव के होते हैं. यह एक-दूसरे की कंपनी में रहना पसंद करते हैं और अपने रिश्ते को एक मजबूत बंधन में बांधते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 13/13

मीन और वृश्चिक राशि

मीन और वृश्चिक के बीच संबंध बहुत अच्छा होता है क्योंकि वे दोनों अपने जीवन के मूल्य को समझते हैं और साथी पर बहुत विश्वास करते. दोनों पूरी ईमानदारी से अपने रिश्ते को निभाते हैं. यह सभी परिस्थितियों में अपने साथी को समझते हैं और उनके जीवन के उतार-चढ़ाव में साथ निभाते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement