रिश्ते में धोखा मिलने के बाद जिंदगी आसान नहीं रह जाती है. इंसान पूरी तरह से टूट जाता है और उस स्थिति बाहर निकलना नामुमकिन सा लगता है. पार्टनर से मिले धोखे के बाद खुद को संभालना बहुत मुश्किल है खासतौर से तब जब ये किसी प्रेग्नेंट महिला के साथ हुआ है. UK की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पति से मिले धोखे की बात उसे तब पता चली जब वो प्रेग्नेंट थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'प्रेग्नेंसी के दिनों में मैंने महसूस किया कि मेरा पति अपने ऑफिस की एक महिला कर्मचारी से फोन पर बहुत बातें करता है. बल्कि इतनी बातें वो मुझसे भी नहीं करता था जितना कि उस महिला से करता था. मैंने उसे कई बार कहा कि मुझे उन दोनों की इतनी बातचीत पसंद नहीं है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'इतना ही नहीं जितना मैं और मेरे पति बाहर नहीं जाते थे, उससे ज्यादा वो उस महिला के साथ बाहर जाता था. ऑफिस के काम के अलावा भी दोनों अक्सर बाहर मिलते थे. हैरानी की बात ये है कि कुछ बोलने पर वो मुझे ही अपराधबोध महसूस करवा देता था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मेरे पति का कहना था कि मैं उस महिला से जलती हूं और बेवजह असुरक्षित महसूस करती हूं. मुझे भी लगने लगा था कि शायद मैं अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से ज्यादा इनसिक्योर हो गई हूं. मैं ऐसी पत्नी नहीं बनना चाहती थी जो अपने पति को कंट्रोल में रखती हैं. इसलिए मैंने भी पति की हरकतों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'कुछ दिनों के बाद मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. देखते ही देखते वो चार महीने की हो गई और तब मुझे पता चला कि पति को लेकर मेरा शक पूरी तरह सही था. मुझे पता चला कि मेरे पति और उसकी सहकर्मी के बीच फिजिकल रिलेशनशिप भी है. इसका अंदाजा तो मुझे पहले से था पर अपने बचाव में पति ने जो सफाई दी, उसे सुनकर मेरा खून खौल उठा.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'जब मैंने अपनी पति से पूछा कि उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि हम दोनों के बीच में हमारी बच्ची सोती है और वो मुझे टच नहीं कर पाता है. इसके अलावा बच्ची के पीछे मैं इतना थक जाती हूं कि उसके साथ बैठकर टीवी नहीं देख पाती हूं.' मैं अब तक ये बातें हजम नहीं कर पा रही हूं कि अपनी सफाई में उस आदमी ने ये सब बातें कहीं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मुझे ऐसा लग रहा कि इस आदमी के साथ इतने सालों तक रहकर मैंने सिर्फ समय की बर्बादी की है. कितनी बार वो मेरे मुंह पर ही झूठ बोलता रहा और मैं उसका भरोसा करती रही. मुझे आज अपनी बेवकूफी का एहसास हो रहा है.' महिला ने इसके साथ ही अपनी बेचारगी जाहिर की है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'मैं उसे छोड़ना चाहती हूं पर चाहकर भी नहीं छोड़ पा रही हूं क्योंकि आर्थिक रूप से मैं उसी पर निर्भर हूं. बच्चे की परवरिश के चक्कर में मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और हमारे खर्चे बहुत ज्यादा हैं. बिना नौकरी के मैं अकेले बच्ची को नहीं पाल सकती मुझे मजबूरी में उससे पैसों की मदद लेनी पड़ती है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मेरे पति ने ही मुझ पर बच्चा करने का दबाव ज्यादा डाला था और इसके बाद पूरी प्रेग्नेंसी उसने मुझे टच भी नहीं किया क्योंकि उसे अजीब लगता था.' महिला की कहानी पढ़ने के बाद यूजर्स इस महिला को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और पति को फटकार लगा रहे हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक यूजर ने लिखा, 'धोखा देने की कोई भी वजह कभी भी मान्य नहीं हो सकती. इसके पीछे सिर्फ यही बात हो सकती है कि वो ये करना चाहता था और मौका मिलने पर उसने कर लिया. उसने अपने धोखे का सारा आरोप आप पर ही मढ़ दिया है जबकि सौ फीसदी गलती उसी की है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)