Advertisement

रिलेशनशिप

मेलानिया से पहले ये थीं ट्रंप की 2 बीवियां, जानें क्या थी तलाक की वजह

aajtak.in/aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/11

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरे पर ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और पत्नी मेलानिया भी आए हैं. ट्रंप के शासनकाल के डंके तो पूरी दुनिया में बजते हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही कोई ज्यादा जानता हो.

  • 2/11

मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं. ट्रंप और मेलानिया ने साल 2005 में शादी की थी. आइए अब आपको ट्रंप की दो अन्य पत्नियों के बारे में बताते हैं.

  • 3/11

राष्ट्रपति ट्रंप की पहली पत्नी का नाम इवाना था. ट्रंप का पहला विवाह इवाना से साल 1977 में हुआ था. करीब 15 साल साथ रहने के बाद इवाना ने साल 1992 में ट्रंप से तलाक ले लिया.

Advertisement
  • 4/11

द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और और इवाना के दरमियां मारला मैपल्स नाम की महिला आ गई थी. इवाना ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने ट्रंप से दूर जाना ही बेहतर समझा.

  • 5/11

चेकोस्लोवाकिया की रहने वाली इवाना और ट्रंप के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका भी हैं. दोनों के दो बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप हैं.

  • 6/11

इवाना से रिश्ता खत्म होने के बाद ट्रंप ने अपने से 17 साल छोटी उम्र की मारला मैपल्स से 1993 में विवाह कर लिया. दोनों के बीच कुछ सालों तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन 1999 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

Advertisement
  • 7/11

ट्रंप और मारला की एक बेटी है जिसका नाम टिफनी ट्रंप है. टिफनी अमेरिका की एक प्रसिद्ध मॉडल हैं.

  • 8/11

द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मारला ने ट्रंप के अहंकार की वजह से उन्हें छोड़ने का फैसला किया था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर भी मारला ने आपत्ति जताई थी. मारला का कहना था, 'काश वह अपने देश के लोगों को ट्रंप का असली चेहरा दिखा सकती.'

  • 9/11

मारला से तलाक लेकर करीब छह साल अकेले रहने के बाद ट्रंप ने साल 2005 में एक बार फिर शादी रचाई. उनका तीसरा विवाह मौजूदा पत्नी मेलानिया के साथ ही हुआ था.

Advertisement
  • 10/11

तीसरी शादी के वक्त ट्रंप 52 साल के थे और मेलानिया की उम्र महज 28 साल थी. यानी जिस वक्त मेलानिया का जन्म हुआ था उस दौर में भी ट्रंप की उम्र 24 साल थी.

  • 11/11

ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा है, जिसका नाम बैरोन ट्रंप है. बैरोन का जन्म ट्रंप और मेलानिया की शादी के एक साल बाद 2006 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement