Advertisement

रिलेशनशिप

गर्लफ्रेंड ने यूं मालूम किया ब्वॉयफ्रेंड के 8 अफेयर्स का राज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 1/11

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर बताया है कि कैसे उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई का पता चला. इतना ही नहीं जब उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से इस बारे में पूछा तो सच्चाई जानकर कर उसके होश उड़ गए. 
 

  • 2/11

न्यूयॉर्क में रहने वाली सामंथा नाम की महिला ज्वैलरी डिजाइनर है. सामंथा ने लिखा कि वो अपनी ग्लैमरस लाइफ और परफेक्ट ब्वॉयफ्रेंड के साथ बहुत खुश थी. अच्छी खासी चल रही उसकी जिंदगी अचानक तब ठहर गई जब उसे पता चला कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है. 
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/11

सामंथा ने लिखा, 'जैस्पर की आदत थी कि वो काम के चक्कर में हर वक्त अपना मोबाइल चेक करता रहता था. एक दिन हम साथ में बाहर डिनर पर गए और वो उस समय भी पूरे समय फोन पर लगा था. मुझे गुस्सा आ गया क्योंकि उस समय मैं उसे अपने कॉन्फ्रेंस के बारे में बता रही थी और वो मोबाइल में लगा हुआ था.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/11

'मैंने उससे पूछा कि वो किसे मैसेज कर रहा है. उसने कहा कि वो डेरेक से मैसेज पर बात कर रहा है. डेरेक हमारा कॉमन फ्रेंड था. मैंने उससे फोन दिखाने को कहा और ये सुनकर वो चौंक गया. मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो डेरेक से बात कर रहा है. जैस्पेर ने कहा कि मैं पागलों जैसी बातें कर रही हूं और उसने अपना फोन देने से मना कर दिया.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/11

सामंथा ने कहा, 'हम कभी भी अपना फोन एक-दूसरे से नहीं छिपाते थे. हम दोनों को एक-दूसरे का पासवर्ड भी पता था. गूगल मैप से लेकर किसी रेस्टोरेंट की जानकारी लेने के लिए भी हम एक-दूसरे के फोन का इस्तेमाल कर लेते थे. ऐसे में जब उसने मुझे अपना फोन देने से मना किया तो मैं हैरान रह गई.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/11

'मैंने उससे कहा कि अगर वो मुझे अपना फोन नहीं देगा तो आज की रात वो मेरे घर नहीं आएगा. मुझे लगा कि इस बात पर वो मेरी सारी गलतफहमी दूर करने की कोशिश करेगा और मुझे अपना फोन दे देगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मैं अकेले ही अपने घर लौटी.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/11

सामंथा ने लिखा, 'घर आने के बाद मुझे याद आया कि मेरी अलमारी में जैस्पर का पुराना फोन भी पड़ा हुआ है. दरअसल हम दोनों ने कुछ महीने पहले ही एक साथ नया फोन लिया था. दोनों के पुराने फोन मेरे पास ही थे.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/11

'मैंने जैस्पर का फोन चार्जिंग में लगा दिया. उसका पासवर्ड डालने में मेरे हाथ कांप रहे थे. आखिरकार गहरी सांस लेकर मैंने उसके मैसेज पढ़ने शुरू किए और पढ़ती ही चली गई. मुझे ऐसा लगा कि मेरे आस-पास की सारी चीजें घूम रही हैं. मैं बहुत बेचैन हो गई थी और मुझे नींद की दवा लेनी पड़ी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/11

'अगले दिन मैंने जैस्पर को घर पर बुलाया. उसके आने की आवाज सुनकर मैं खुशी से झूम उठती थी लेकिन उस दिन मैंने बहुत बुझे मन से दरवाजा खोला. हम अजनबियों की तरह एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. एक लंबी खामोशी के बाद मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा अफेयर कब से चल रह है? वो थोड़ी देर तो चुप रहा फिर मुझे देखते हुए पूछा- कौन सा वाला?'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/11

'मैं एक बार फिर चकरा गई. आखिरकार खुद को संभालते हुए मैंने पूछा कि तुम्हारे कितने अफेयर हैं? थोड़ी देर की खामोशी के बाद उसने कहा-कम से कम आठ. उसका जवाब सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरी सांस ही रुक गई हो.' 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)


 

  • 11/11

सामंथा ने लिखा, 'मैं जैस्पर से सुनना चाह रही थी कि ये सब झूठ है और वो मुझे कभी नहीं छोड़ेगा लेकिन वो अचानक खड़ा हुआ और बिना मुझे देखे कहा कि उसे अब जाना होगा. जिस रिश्ते को मैं खूबसूरत समझ रही थी, आखिरकार वो खत्म हो गया.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement