Advertisement

रिलेशनशिप

मंगेतर को कोई न घूरे, इसलिए युवक ने दिया ये अनोखा गिफ्ट

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • 1/12

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को उसके मंगेतर ने एक अनोखा गिफ्ट दिया है. पैटी नाम की महिला को स्विमसूट पहनना बहुत पसंद है. पैटी का इंस्टाग्राम अकाउंट उसकी ढेर सारी बिकनी की फोटोज देखकर मंगेतर को इसका अंदाजा हो गया था कि पैटी को तरह-तरह से स्विमसूट पहनना अच्छा लगता है.

(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 2/12

पैटी अक्सर बिकनी में अपनी हॉलीडे के तस्वीरें अपने मंगेतर पेड्रो को भेजती थी. रेडियो प्रोड्यूसर रहे पेड्रो को ये भी पता था कि तरह-तरह के स्विमसूट पहनने की वजह से पैटी की तरफ लोगों का ध्यान अपने आप चला जाता था.


(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 3/12

पेड्रो ने अपने मंगेतर को एक सरप्राइज दिया. पेड्रो ने मंगेतर के घर जाकर एक पैकेट गिफ्ट किया.

(Image: pedrocuz/Instagram)

Advertisement
  • 4/12

पैटी को लगा कि पेड्रो उसे खुश करने के लिए कोई आम गिफ्ट लेकर आया होगा. पेड्रो ने गिफ्ट लेने से पहले पैटी से अपनी आंखे बंद करने को कहा.


(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 5/12

उसने पैटी की आंखों पर एक पट्टी बांध दी ताकि वो अपना गिफ्ट पहले न देख सके. हालांकि पैटी को अंदाजा हो गया था कि पेड्रो ने उसे कोई बिकनी ही गिफ्ट की है.

(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 6/12

पेड्रो ने पैटी की आंखों पर पट्टी बांधकर ही बिकनी पहनने को कहा. बिकनी पहनने के बाद पैटी ने जैसे ही आंखों पर से पट्टी हटाई, वो बिल्कुल सरप्राइज रह गई.

(Image: pedrocuz/Instagram)

Advertisement
  • 7/12

पेड्रो ने पैटी को एक स्विमिंग कॉस्ट्यूम गिफ्ट किया था जिस पर पेड्रो की बड़ी सी तस्वीर प्रिंटेड थी.

(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 8/12

कॉस्ट्यूम के पीछे भी पेड्रो की हंसती हुई तस्वीर प्रिंटेड थी. ये कॉस्ट्यूम पाकर उसकी मंगेतर खुश तो हुई पर उसने ये भी जाहिर किया की बाहर इसे पहनकर जाना थोड़ा अजीब होगा.

(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 9/12

वहीं, पेड्रो का कहना था कि अगर उसकी मंगेतर ये बिकनी पहनकर बीच पर जाती है तो लोग उसे गलत तरीके से नहीं देखेंगे.

(Image: pedrocuz/Instagram)

Advertisement
  • 10/12

पेड्रो ने मंगेतर को कॉस्टूयम गिफ्ट करने से लेकर उसे पहनने तक का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.


(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 11/12

इस वीडियो को अब तक 7,800 बार देखा जा चुका है और 150 से भी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.

(Image: pedrocuz/Instagram)

  • 12/12

कुछ लोग जहां पेड्रो के प्रैंक की तरीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को उसकी मंगेतर का रिएक्शन पसंद आ रहा है.

(Image: pedrocuz/Instagram)

Advertisement
Advertisement