Advertisement

रिलेशनशिप

'ऐसी महिलाओं से शादी करने वाले रहते हैं 10 गुना ज्यादा खुश'

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/12

हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसकी होने वाली पत्नी स्लिम, स्मार्ट और सुंदर हो. लाइफ पार्टनर के रूप में लोग मोटी लड़कियों को चुनना कम पसंद करते हैं. पर एक स्टडी के मुताबिक, दुबली-पतली लड़कियों के मुकाबले मोटी लड़कियां अच्छी जीवनसाथी साबित होती हैं.



प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 2/12

मेक्सिको के नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सैकड़ों जोड़ों पर सर्वे किया. इस सर्वे में एक महिला की बॉडी साइज और उनके पार्टनर के खुशी के स्तर के बीच एक दिलचस्प संबंध बताया गया.


प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 3/12

स्टडी के मुताबिक, ज्यादा वजन वाली महिलाओं से शादी करने वाले पुरुष अन्य पुरुषों की तुलना में 10 गुना ज्यादा खुश रहते हैं.



प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
  • 4/12

पर आखिर किसी की बॉडी का किसी के खुश रहने से क्या संबंध हो सकता है? स्टडी में इसकी पूरी जानकारी दी गई है.



प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 5/12

स्टडी में ये भी जानकारी दी गई है कि पतली लड़कियों के साथ रिलेशन में रहने वाले पुरुषों के मुकाबले मोटी लड़कियों के पति ज्यादा मुस्कुराते हैं.



प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 6/12

रिसर्च में ये भी दावा किया गया है कि मोटी लड़कियां रिलेशनशिप के मुद्दों को आसानी से सुलझा लेती हैं.



प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
  • 7/12

रिसर्चर ने बताया गया कि इसके लिए पतली और मोटी महिलाओं की खासियत और आदतों पर गहन स्टडी की गई.



प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 8/12

स्टडी में पता चला कि पतली-दुबली महिलाएं मोटी महिलाओं के मुकाबले रिजर्व रहती हैं और लोगों से दोस्ती करना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं.


प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 9/12

इसके अलावा, पतली महिलाएं खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार भी नहीं करती हैं जिसका असर उनके रिश्ते पर भी पड़ता है.


प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
  • 10/12

वैसे स्टडी चाहे कुछ भी कहती हो लेकिन किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए या उसमें खुश रहने के लिए ये जरूरी है कि आपका अपने साथी के साथ रिश्ता कितना गहरा है.



प्रतीकात्मक तस्वीर

  • 11/12

वहीं बॉडी साइज की बात करें तो आपका वजन कितना है इससे ज्यादा ये मायने रखता है कि आप कितने फिट और हेल्दी हैं.



  • 12/12

कोई भी अपने पार्टनर को तभी खुश रख सकता है जब वो खुद के बारे में अच्छा सोचता हो और खुद से प्यार करता हो.

Advertisement
Advertisement