Advertisement

रिलेशनशिप

किसी को वेटर से इश्क-कहीं सास बनी उलझन, पूरी दुनिया में ऐसे बर्बाद हुए कई हनीमून

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/12

शादी के बाद लोग एक यादगार और रोमांटिक हनीमून पर जाने का सपना देखते हैं, लेकिन इसकी हकीकत कई बार बिल्कुल अलग ही होती है. Whisper नाम के 'सीक्रेट टेलिंग ऐप' के जरिए दुनियाभर के लोगों ने हनीमून की आपबीती को दुनिया के सामने रखा है. पूरे ट्रिप पर पार्टनर की उल्टियों से परेशान लोगों से लेकर ससुराल वालों के साथ चिपककर चलने वालों ने हनीमून पर अपने साथ हुई ट्रजेडी को साझा किया. इनमें सेक्स के चलते आने वाली बाधाएं सबसे ज्यादा कॉमन थीं.

Photo Credit: Getty Images

  • 2/12

हनीमून पर अपने दुख को जाहिर करते हुए एक महिला ने लिखा, 'बीमारी की वजह से मेरा पूरा हनीमून तबाह हो गया. पहले ही दिन मैं बीमार पड़ गई, लेकिन अगले ही दिन ठीक भी हो गई. मेरी रिकवरी हुई तो दुर्भाग्यवश अगले ही दिन मेरे पति बीमार पड़ गए. घर पहुंचने से पहले हनीमून पर हमने सिर्फ एक बार सेक्स किया.'

Photo Credit: Getty Images

  • 3/12

इसी तरह एक दूसरी महिला ने हनीमून पर अपने साथ हुई तबाही के बारे में बताया. महिला ने लिखा कि हनीमून पर उसके पति के अलावा सास-ससुर भी साथ आए थे. दुर्भाग्यवश हमारा रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका.

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
  • 4/12

एक महिला हनीमून स्टोरी जानकर तो आप वाकई हैरान रह जाएंगे. महिला ने बताया, 'मैंने हनीमून पर खाना परोसने वाले एक वेटर के चक्कर में अपने पति को धोखा दिया था. मेरी पति जब कमरे से बाहर था, तब मैं उस वेटर के साथ शॉवर ले रही थी. मैंने अपने पति से कहा कि मैं नहा रही हूं, इसलिए रूम लॉक है.'

Photo Credit: Getty Images

  • 5/12

अपना दुख जाहिर करने में पुरुष भी पीछे नहीं रहे. एक शख्स ने अपने हनीमून की दुखभरी कहानी बताते हुए लिखा, 'अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हमबिस्तर होने के लिए मैंने सालों तक इंतजार किया. अब हमारी शादी हो चुकी है, लेकिन हनीमून पर हम दोनों के बीच कुछ नहीं हो सका. मुझे यकीन ही नहीं होता कि हम दोनों की शादी हो चुकी है.'

Photo Credit: Getty Images

  • 6/12

एक महिला ने बताया कि हवाई में हनीमून ट्रिप पर उसे फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी. खूबसूरत समुद्री तटों पर हसबैंड के साथ रोमांस की जगह मैं पूरे ट्रिप पर उल्टियां करती रही. वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि हनीमून पर उसका पति कॉन्डम पैक करना ही भूल गया. प्रेग्नेंसी और टेस्ट से उसकी चिंताएं और बढ़ गई थी. महिला बेबी प्लानिंग के लिए तैयार नहीं थी.

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
  • 7/12

अपनी बदनसीबी और दुख जाहिर करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'मुझे अपनी जॉब सिर्फ इसलिए छोड़नी पड़ी, क्योंकि पूरी ऑफिस में ये बात फैल गई थी कि मैं एक 'गे' हूं. मेरा पूरा हनीमून खराब हो गया. इस बात को लेकर मैं बहुत ज्यादा परेशान था और रो भी रहा था.'

Photo Credit: Getty Images

  • 8/12

एक ट्राएंगुलर रिलेशनशिप में फंसे पति ने अपनी आपबीती में लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी दोनों अलग होने वाले हैं. बहुत जल्द ही वो मेरी एक्स वाइफ हो जाएगी. लेकिन हम दोनों के अलग होने से पहले ही वो किसी पराए मर्द के साथ हनीमून पर रवाना हो गई है.'

Photo Credit: Getty Images

  • 9/12

एक महिला का हनीमून चोरों ने तबाह कर दिया. महिला ने लिखा कि शादी के बाद मुझे पहली बार किसी पुलिस रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर करने पड़े. एक चोर उनके आधे से ज्यादा कार्ड पर हाथ साफ कर गया. ये पैसे कपल अपने हनीमून ट्रिप पर खर्च करना चाहता था.

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
  • 10/12

पति के दोस्त से परेशान एक महिला ने लिखा कि अपने पार्टनर के साथ वो कहीं अकेले नहीं जा सकती है. पति का दोस्त हर वक्त उनके साथ चिपका रहता है. उसके कहने पर पत्नी का ट्रिप पर साथ आना कैंसिल हो सकता है. शादी के बाद उसके हनीमून पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

Photo Credit: Getty Images

  • 11/12

कनाडा से एक महिला ने लिखा, 'शादी के बाद हनीमून पर मुझे पहली बार अंदाजा हुआ कि मेरा पति मुझे कितना जानता है. इस हनीमून ने मेरी आंखें खोल दी. शादी के बाद पहले ट्रिप पर दोनों ने एक बार भी साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं किया.'

Photo Credit: Getty Images

  • 12/12

एक नव विवाहित पुरुष ने अपनी सेक्सुअल फ्रस्ट्रेशन के बारे में लिखा, 'मैं हाल ही में अपने हनीमून ट्रिप से होकर लौटा हूं, जिसका बहुत खराब अनुभव है. अपने हनीमून पर मैं एक बार भी पत्नी के साथ इंटीमेट नहीं हुआ. मैं एक 'गे' हूं और इसी वजह से हम एक दूसरे के करीब नहीं आ पाए.'

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
Advertisement