Advertisement

रिलेशनशिप

लाइफ पार्टनर चुनने में सबसे पहले ये ढूंढते हैं भारतीय

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/14

एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर चुनते वक्त हर किसी के मन में कुछ सवाल आते हैं. डेटिंग ऐप्स पर पूछे गए ऐसे ही कुछ सवाल भारत में लाइफ पार्टनर को लेकर लोगों की चाहत बयां करते हैं. एक डेटिंग ऐप का दावा है कि ज्यादातर भारतीय अच्छे सेक्स के आधार पर अपना लाइफ पार्टनर चुनते हैं.

  • 2/14

ओकेक्यूपिड द्वारा किए गए एक सर्वे में पता चला है कि भारत में लोग सेक्सुअल परफॉर्मेंस के आधार पर अपना लाइफ पार्टनर चुनते हैं. फिर भले ही उनमें राजनीति को लेकर आपसी मतभेद ही क्यों न हों.

  • 3/14

सर्वे के अनुसार, भारत में 86 फीसद पुरुष लाइफ पार्टनर चुनते वक्त राजनीतिक विचारधारा की तुलना में सेक्स को तवज्जो देते हैं.

Advertisement
  • 4/14

इस मामले में भारतीय महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. महिलाओं की 75% आबादी राजनीतिक विचारों को दरकिनार कर बेहतर सेक्स के आधार पर अपना लाइफ पार्टनर चुनती हैं.

  • 5/14

सर्वे के मुताबिक, अप्रैल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान डेटिंग ऐप्स पर राजनीति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है.

  • 6/14

इस दौरान 78% पुरुषों और 75% महिलाओं ने चुनाव में मतदान को महत्वपूर्ण बताया है. जबकि 64% पुरुषों और 62% महिलाओं ने राजनीति को लेकर कोई बातचीत नहीं की.

Advertisement
  • 7/14

डेटिंड ऐप्स के जरिए हुई बातचीत से पता चलता है कि लोग हर महीने सोशल ट्रेंड में आए बदलाव की तर्ज पर बातचीत का विषय चुनते हैं.

  • 8/14

जनवरी के महीने में लोग नए साल को लेकर ज्यादा बातचीत करना पसंद करते हैं. जबकि फरवरी वैलेंटाइन डे होने के कारण प्यार-मोहब्बत की ज्यादा बातें होती हैं.

  • 9/14

फरवरी के महीने में 65% पुरुष और 50% महिलाएं अपने क्रश को डेट करने के बारे में सोचते हैं. मार्च शुरू होते ही लोगों की बातचीत का विषय एकदम बदल जाता है.

Advertisement
  • 10/14

मार्च में इंटरनेशनल वूमेंस डे की वजह से 80% भारतीय खुद को फेमिनिस्ट बताते हैं. 53% महिलाओं का कहना है कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहेंगी जो फेमिनिज्म को सपोर्ट न करता हो.

  • 11/14

अप्रैल के महीने में लोगों ने लोकसभा चुनावे को लेकर सबसे ज्यादा बातचीत की. लोगों के बीच ये टॉपिक गेम ऑफ थ्रोंस से भी ज्यादा लोकप्रिय हुआ.

  • 12/14

लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लोगों ने इसरो के चंद्रयान-2 मिशन को लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया. स्पेस स्टेशन को लेकर डेटिंग एप कपल्स के बीच लगातार बातें हुई.

  • 13/14

इस दौरान 7,000 लोगों ने डेटिंग ऐप्स पर स्पेस का जिक्र किया. इतना ही नहीं, यहां 60% पुरुष और 59% महिलाओं ने इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पर शादी करने की ख्वाहिश भी बयां की.

  • 14/14

जबकि साल के अंत तक आते-आते लोगों के बीच पार्टीज को लेकर ज्यादा बातचीत देखने को मिलीं.

Advertisement
Advertisement