टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्रिकेट के मैदान पर पर रोहित की बल्लेबाजी के बारे में तो दुनिया जानती है, लेकिन उनकी दिलचस्प लव स्टोरी बहुत कम फैंस को ही पता है. रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह के साथ साल 2015 में शादी रचाई थी. आइए प्रपोज-डे के मौके पर आपको बताते हैं कि रोहित ने कैसे प्लानिंग कर रितिका को प्रपोज किया था.
रोहित शर्मा की रितिका से मुलाकात पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के जरिए हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि रितिका युवराज की राखी बहन भी हैं.
शादी से पहले रितिका रोहित की स्पोर्ट्स ईवेंट मैनेजर थीं. दोनों करीब 6 साल से एक दूसरे को जानते थे.
धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इसके बाद दोनों एक दूसरे को करीब छह साल तक डेट किया.
साल 2015 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी के प्रपोजल को यादगार बनाने के लिए रोहित ने बेहद दिलचस्प तरीका अपनाया.
रोहित शर्मा रितिको को बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए. ये वही जगह थी जहां रोहित ने 11 साल की उम्र में पहली बार बैट पकड़ना सीखा था.
इसके बाद रोहित ने घुटने पर बैठकर रितिका को उंगली में एक रिंग पहनाई और उन्हे शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बाद दोनों ने जून, 2015 में शादी की जिसका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल में हुआ था. इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कई नामी खिलाड़ी पहुंचे थे.
दोनों की शादी को करीब 5 साल होने वाले हैं. इनकी एक प्यारी से बेटी है. रोहित शर्मा को स्टेडियम में सपोर्ट करने कई बार रितिका खुद मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं.
दोनों अक्सर अपनी बेहतरीन लव लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं.